Connect with us

राजनीति

पूर्व नियोजित था भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया हमला : टिकैत

Published

on

अलीगढ़ (उप्र) : केंद्र सरकार के तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश टिकैत ने शनिवार को कहा कि अलवर में उन पर किया गया हमला, भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व नियोजित था।

साथ ही कहा कि इसे एक चुनौती और आंख खोलने वाली घटना की तरह याद रखना चाहिए।

शनिवार को भीमलखेड़ा गांव में किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए टिकैत ने कहा, ‘आने वाले समय में किसानों के सामने चुनौतियां ही चुनौतियां हैं, लेकिन हम पर होने वाले हमले अस्तित्व की लड़ाई में हमारे संघर्ष और संकल्प को मजबूत कर रहे हैं।’

महापंचायत के बाद पत्रकारों से बातचीत में टिकैत ने कहा, ‘ हम मानसिक रूप से ऐसी घटनाओं के लिए तैयार हैं।’

राजस्थान के अलवर जिले में शुक्रवार को किसान नेता टिकैत के काफिले पर पथराव किया गया था। इस मामले में पुलिस ने एक छात्र नेता को हिरासत में लिया था।

टिकैत ने आरोपी को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े होने और हमले के पीछे भाजपा का हाथ होने का आरोप लगाया।

महापंचायत को संबोधित करते हुए टिकैत ने किसानों को कम से कम इस साल के अंत तक अपना आंदोलन जारी रखने के लिए मानसिक रूप से तैयार रहने का आह्वान करते हुए संघर्ष में जीत का दावा किया।

उन्होंने किसानों से सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने का भी अनुरोध किया।

किसान आंदोलन शुरू होने के बाद पहली बार अलीगढ़ में महापंचायत कर रहे टिकैत ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री कार्यालय से लेकर सत्ताधारी खेमों में कारपोरेट घरानों की मजबूत पकड़ है।

कृषि कानूनों की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि इन कानूनों के तहत किसानों को नियमों और शर्तों से बाध्य किया जाएगा।

उन्होंने दावा किया कि इन कानूनों से किसानों के लिए अपनी पसंद के बीजों का उपयोग करना असंभव हो जाएगा और किसानों को इस हद तक हताश होना पड़ेगा कि वे अपनी जमीन को कॉरपोरेट को बेचने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

Politics

जदयू नेता मंसूर आलम व श्रीनिवास यादव ने रेलवे परिसर में झाड़ू लगा दिया स्वक्षता का सन्देश

Published

on

लोकतंत्र न्यूज नेटवर्क, सिवान-; गाँधी जी के स्वक्ष भारत के सपनों को साकार करने के लिए विकासशील इंसान पार्टी के तरफ से सिवान जंक्शन पर स्वक्षता अभियान चलाया गया।इसमें जदयू के वरिष्ठ नेता मंसूर आलम व समाजसेवी व विकासशील इंसान पार्टी के जिलाध्यक्ष श्रीनिवास यादव तथा जिलापरिषद अध्यक्ष संगीता देवी ने रविवार को सिवान रेलवे स्टेशन परिसर में स्वक्षता अभियान चलाया।जिसके अंतर्गत सभी नेताओं ने झाड़ू लगाकर स्टेशन परिसर की सफाई की।इस दौरान आरएलजेडी के जिला अध्यक्ष मोहम्मद रिजवान अंसारी विकासशील इंसान पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राम दिनेश्वर राम जिला प्रधान महासचिव अवनीत सर जिला परिषद सदस्य बेबी देवी चुन्नी यादव कमलेश यादव जयप्रकाश शाह विकास कुमार गुप्ता समाजसेवी सुमित यादव विकासशील इंसान पार्टी के नगर अध्यक्ष जयप्रकाश चौहान तथा रेलवे के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Continue Reading

राजनीति

सिवान में विकासशील इंसान पार्टी(VIP) की जिलास्तरीय बैठक में सँगठन को मजबूत बनाने का लिया गया संकल्प

Published

on

लोकतंत्र न्यूज़ नेटवर्क के लिए सिवान से सचिन पर्वत की रिपोर्ट -; विकासशील पार्टी(VIP) की जिलास्तरीय बैठक सोमवार को सिवान के महादेवा स्थित कलावती मैरेज हॉल में जिलाध्यक्ष श्रीनिवास यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कार्यकर्ता बैठक में विभिन्न प्रखंडों से आये हुए सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल हुए।इस दौरान सँगठन की मजबूती को लेकर चर्चा हुई तथा जिला व प्रखंड से लेकर वार्ड स्तर तक कमेटियों का गठन कर लेने की बात कही गई।वहीं प्रदेश सँगठन प्रभारी वैद्यनाथ सहनी ने जिलाध्यक्ष श्रीनिवास यादव द्वारा शानदार आयोजन के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि अगर कार्यकर्ताओं में यही जोश 2024-25 तक बना रहा तो वीआईपी पार्टी इतिहास रच देगी।

आपको बता दें कि श्रीनिवास यादव की सिवान में एक प्रसिद्ध समाजसेवी की क्षवि है जो जिला व अनुमण्डल शांति समिति के सदस्य होने के साथ ही सड़क दुर्घटना या किसी भी दुर्घटना के शिकार लोगों का सदर अस्पताल में खड़ा होकर ईलाज करवाते हैं।दिन हो या रात हर समय सदर अस्पताल में हमेशा उपलब्ध रहते हैं।वहीं कोरोना के तीनों लहर में गरीब-मजदूरों की सेवा व सहयोग के लिए लगातार सड़क पर रहे और खाने-पीने की सामग्री से लेकर जरूरतमंदों तक आवश्यक दवा व ऑक्सीजन पहुँचाने का कार्य किया।इस सराहनीय कार्य के लिए उन्हें जिलाप्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जा चुका है।वहीं बाढ़ के दौरान पीड़ितों के बीच राहत सामग्री पहुँचाने का कार्य श्रीनिवास यादव वर्षों से करते आ रहे हैं।अगर राजनीतिक पकड़ की बात करें तो सभी जाती व धर्म के लोगों में ये बेहद ही लोकप्रिय हैं,खासकर गरीब वंचित समाज में इनकी पकड़ बहुत मजबूत मानी जाती है।कार्यकर्ता बैठक में विभिन्न प्रखंड से आये हुए सैकड़ो समाजसेवियों कार्यकर्ताओं ने पार्टी को मजबूत करने व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी के हाथों को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।वहीं सभी ने एक स्वर में 2024 लोकसभा चुनाव में श्रीनिवास यादव को बतौर लोकसभा उम्मीदवार चुनाव लड़ने का आग्रह करते हुए तन मन और धन से श्रीनिवास यादव के पक्ष में मजबूती के साथ खड़ा रहने की बात कही।अगर सिवान में लोकसभा चुनाव की बात करें तो श्रीनिवास यादव 365 दिन जन सेवा में रहते हैं और सिवान से बतौर उम्मीदवार इनका चुनाव लड़ना लगभग तय है हालांकि आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है।बैठक में प्रदेश सँगठन प्रभारी वैद्यनाथ सहनी, जिलाध्यक्ष श्रीनिवास यादव,युवा जिलाध्यक्ष आशीष कुशवाहा, विद्यासागर चौधरी, विजय कुमार,अवनीत कुमार,इस्लाम अन्सारी,प्रदीप कुमार, राजू चौधरी, अनमोल गुप्ता, सूरज कुमार अतिथि वैद्यनाथ सहनी, खेढ़ाय पंचायत के मुखिया ई. आशीष कुमार सहित विभिन्न प्रखंड व पंचायतों से आये मुखिया,दर्जन भर वार्ड सदस्य,पंचायत समिति सदस्य,डिजिटल मीडिया के पत्रकार व वीआईपी नेता युट्यूबर मंजीत कुमार एवं शिक्षा तथा समाजसेवा से जुड़े सैकड़ो प्रबुद्धजनों सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक शामिल रहे।बैठक के दौरान जिला पार्षद प्रमोद कुमार को समाजसेवी श्रीनिवास यादव व जिला के अन्य नेताओं ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।

जिला पार्षद प्रमोद कुमार को सम्मानित करते जिलाध्यक्ष श्रीनिवास यादव एवं अन्य नेतागण

Continue Reading

Politics

बुनियादी सुविधाओं से वंचित मनियर गाँव पहुँच सांसद कविता सिंह ने ग्रामीणों की सुनी समस्या,दिया समाधान का अश्वासन

Published

on

सचिन पर्वत,सिवान (बिहार) -: सिवान जिला का ऐसा पंचायत जो उत्तर प्रदेश के मनियर नगर पंचायत से सटा हुआ है .यह गांव टुकड़ा नम्बर 1 के नाम से जाना जाता है.यहां जाने के लिए दरौली घाट से पीपा पुल होते हुए लगभग 10 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है। आपको बता दें कि मनियर टुकड़ा नम्बर एक पंचायत कसीला पंचभेङिया में पड़ता है तो दूसरा जो इसके सटे हुए एलासगढ़ पंचायत आंदर प्रखण्ड में पड़ता है।इन दोनों जगहों पर हजारों की संख्या में लोग निवास करते हैं और ये दोनों बुनियादी सुविधाओं से पूरी तरह से वंचित हैं।स्थानीय लोगों की मानें तो जिला मुख्यालय से दुर तटीय क्षेत्र से भी सुदूर व साथ ही यूपी के मनियर के समीप दो राज्यों के बीच सीमावर्ती होने के होने के कारण बिहार सरकार द्वारा दी जाने वाली बुनियादी सुविधाएं इन गाँवो तक नहीं पहुँच पाती।सिवान से जदयू सांसद कविता सिंह बुधवार को नया प्राथमिक विद्यालय मनियर टुकड़ा नम्बर एक पहुंची जहाँ उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत हुईं और सरकार द्वारा उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं को यहाँ तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिया।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत के क्रम उन्होंने बताया कि कसीला पंचभेनीया और पतार पंचायत के लगभग हजारों लोग की संख्या में रहने वाले लोग आज भी सरकार द्वारा मिल रही मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से लेकर अभी तक कोई भी जनप्रतिनिधि इनलोगों को देखने तक नही आया।उन्होंने कहा कि यहा पर सड़क के साथ अनेकों समस्याओं है जिसे देखते हुए हमने भवन व सड़क निर्माण कराने का आश्वासन दिया है जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा।सांसद कविता सिंह के उक्त गाँव पहुँचने के बाद स्थानीय लोगों में आशा की एक उम्मीद जगी है खासकर महिलाएं ज्यादा आशान्वित व उत्साहित दिखीं।

Continue Reading

Trending