Tech
छात्रा से अप्राकृतिक यौनाचार और हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कानपुर नगर के शास्त्रीनगर में 11 वर्षीय छात्रा से अप्राकृतिक यौनाचार और हत्या के आरोपी पीयूष कुमार वर्मा को सत्र न्यायालय से मिली आजीवन कारावास व 50 हजार जुर्माने की सजा बरकरार रखी है। कोर्ट ने कहा कि आरोपी के खिलाफ हत्या के आरोप के पर्याप्त सबूत हैं। साथ ही सत्र न्यायालय के फैसले में कोई अवैधानिकता नहीं है। कोर्ट ने पीयूष की अपील खारिज कर दी है।
यह फैसला न्यायमूर्ति एमएन भंडारी और न्यायमूर्ति शमीम अहमद की खंडपीठ ने दिया है। कोर्ट ने घटना की सूचना छिपाने व पीड़िता को अस्पताल न ले जाकर लापरवाही से मौत कारित करने के आरोपियों सुधीर कुमार वर्मा उर्फ मुकेश व संतोष कुमार सिंह को आरोप न साबित होने पर बरी कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि घटना के दिन दोनों शहर से बाहर उन्नाव में थे। इन पर घटना की सूचना देने का विधिक दायित्व नहीं था। सत्र न्यायालय ने इन दोनों को दस वर्ष कैद व जुर्माने की सजा सुनाई थी।
Politics
भयमुक्त व निष्पक्ष चुनाव को लेकर जिले में धारा 144 लागू,जिलाप्रशासन मुस्तैद
लोकतंत्र न्यूज़ नेटवर्क, सिवान-;
आसन्न लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित चुनाव प्रचार की अवधि समाप्त होने के अवसर पर आज दिनांक 23/05/2024 को समाहरणालय स्थित सभागार में अपराहन 06 बजे से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सिवान तथा पुलिस अधीक्षक सिवान द्वारा प्रिंट एवम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियो के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। जिसमें उन्होंने कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मीडिया का ध्यान आकृष्ट किया। यथा –
तीन स्तरीय सुरक्षा के बीच मतदान केंद्रों पर डाले जायेंगे वोट।
- प्रेस वार्ता में उन्होने स्पष्ट किया कि-सुबह 07 बजे से शाम 06 बजे तक डाले जा सकेंगे वोट।
सीवान जिला में छठवें चरण में 25 मई 2024 को होनेवाले मतदान को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।सभी मतदाताओं के घर तक मतदाता पर्ची वितरित करने का कार्य पूरा कर लिया गया है।यह पर्ची मतदान के लिये अनिवार्य नहीं है,इसके बिना भी किसी को मतदान से वंचित नहीं किया जा सकता है। चुनाव प्रचार शाम पांच बजे समाप्त हो गया। धारा 144 पूरी तरह प्रभावी है। असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।मतदान केंद्रों पर तीन स्तरीय सुरक्षा के इंतजाम होंगे। इसमें अर्धसैनिक बल, जिला पुलिस व होमगार्ड की तैनाती रहेगी।. जिले के होटलों व लॉज में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।जिससे की किसी भी तरह के संदिग्ध लोगों की पहचान कर त्वरित कार्रवाई की जा सके।जिले के 1015 संवेदनशील स्थानों को चिह्नित किया गया है, जहां विशेष नजर रखी जा रही है।.इन स्थानों पर केंद्रीय सशस्र बलों को तैनात किया जायेगा। अब तक 14 हजार 436 लोगों से बांड भरवाये जा चुके है ,पुलिस कार्रवाई के दौरान 17 अवैध हथियार व 38 कारतूस जब्त किये गये है,79 हजार 979 लीटर शराब जब्त किये गये है।
मतदान के दिन के लिये विधानसभावार कंट्रोल रूम बनाये गये हैं ।जहां से मतदान से संबंधित किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जायेगी ।.आंबेडकर भवन में बनाये गये कंट्रोल रूम में वरीय पदाधिकारी तैनात किये गये हैं,विधानसभा क्षेत्र सीवान सदर के कंट्रोल रूम का फोन नं. 06154 242000 तथा जीरादेई कंट्रोल रूम का फोन नं.06154242310 है. जिसके इंचार्ज वरीय उप समाहर्ता विकास कुमार को बनाया गया है,जिनका मोबाइल नंबर 9315979531 है।. इसी तरह दरौली कंट्रोल रूम का नंबर 06154 242410 व रघुनाथपुर के लिये 06154 242420 है.जिसकी प्रभारी डीपीओ आईसीडीएस श्रीमति तारणी कुमारी को बनाया गया है ,जिनका मोबाइल नंबर 9431005032 है। दरौंदा के कंट्रोल रूम का फोन नंबर 06154 242430 व बड़हरिया के लिये फोन नंबर 06154 291313 है ,इसके प्रभारी जिला समाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक हिमांशू पांडे को बनाया गया है,जिनका मोo नंबर 9773607414 है।उधर गोरयाकोठी के लिये बनाये गये कंट्रोल रूम का नंबर 06154 291327 तथा महाराजगंज के लिये फोन नंबर 06154 242440 जारी किया गया है,जिसके प्रभारी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सीवान आलेख कुमार शर्मा को बनाया गया है.जिनका मोo.नंo 8400233991है।
इसके अलावा विधानसभावार 65 जोनल दंडाधिकारी, 291 सेक्टर पदाधिकारी के साथ ही 24 त्वरित कार्यबल तैनात रहेंगे, ताकि शांतिपूर्ण, भयमुक्त एवम निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराया जा सके।इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी सिवान, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा सिवान, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी सिवान, नोडल पदाधिकारी मीडिया/एमसीएमसी/पैड न्यूज कोषांग तथा अवर निर्वाचन पदाधिकारी सिवान सदर सहित प्रिंट एवम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
Tech
Inclusive Education Need for Curriculum Development विषय पर एक दिवसीय सतत पुनर्वास शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित
समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण केन्द्र (सी.आर.सी.) – गोरखपुर (एन.आई.ई.पी.वी.डी.) दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मन्त्रालय, भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन माध्यम से Inclusive Education Need for Curriculum Development विषय पर एक दिवसीय सतत पुनर्वास शैक्षिक कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया गया।
इस कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों एवं राज्यों से पुनर्वास व्यावसायिकों ने प्रतिभाग किया ।
Tech
डीएम ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण,ड्यूटी से गयाब नेत्र चिकित्सक से मांगा स्पष्टीकरण
लोकतंत्र न्यूज़ नेटवर्क, सिवान-; आइएएस मुकुल कुमार गुप्ता के सिवान में बतौर जिलाधिकारी पदभार संभालने के साथ ही सरकारी विभागों में हड़कंप मचा हुआ है।डीएम के इस कार्यशैली से एकतरफ जहां आम जनता मुग्ध होकर भूरी-भूरी प्रशंसा कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ सिविल सर्जन से साठ गांठ कर रोस्टर ड्यूटी से हमेशा गायब रहने वाले भ्रष्ट कर्मचारियों एवं भ्रष्ट डॉक्टरों में बेचैनी देखी जा रही है।इसका कारण यह है कि जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता पदभार संभालने के साथ ही कार्यालयों का लगातार औचक निरीक्षण कर रहे हैं।इसी क्रम में डीएम श्री मुकुल कुमार गुप्ता के द्वारा शुक्रवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। इस क्रम में विभिन्न वार्डों यथा ICTC केंद्र, MCH Ward, Male Ward, Emergency Ward, X-Ray, Pathology, NCD रूम, Dialysis,OPD केंद्र Postmartom/Injury का निरीक्षण किया गया।
साथ ही सदर अस्पताल में पानी व्यस्वथा, जेनेरेटर की व्यवस्था, मरीजों के बेड आदि की व्यवस्था की जाँच की
गयी जो संतोषजनक पाया गया। वहीं अस्पताल परिसर में साफ – सफाई की व्यवस्था असंतोषजनक पाया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा BHM को चेतवानी दी गई कि पुरे अस्पताल की नियमित साफ – सफाई होनी चाहिए।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट को पंजी में ससमय संधारित नहीं होने के कारण जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा निराशा जताई गई एवं निदेश दिया गया कि ऐसे मामलो की सूची तैयार की जाए। चिकित्सा अभिलेखों की जाँच की गई एवम पाया गया कि injury रिपोर्ट लिखने में अनियमिता बरती जाती है इस पर जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा निराशा जताई गयी एवम चिकित्सा अभिलेखों को ससमय और सुचारु रूप से लिखने का निदेश दिया गया।
ART केंद्र/ ICTC की जाँच की गयी एवम पाया गया की ससमय दवाइयाँ एवम जाँच की जाती है।
OPD – नेत्र, महिला opd , अल्ट्रासाउंड आदि की जाँच की गयी।
OPD के निरीक्षण के क्रम मे पाया गया की वाह्य विभाग ड्यूटी रोस्टर के हिसाब से चिकित्सक अपने ड्यूटी पर उपस्थित नही थे। नेत्र – OPD के चिकित्सक अनुपस्थि पाए गए। जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को नेत्र -OPD चिकित्सक डॉ शशांक कुमार से स्पष्टीकरण करने का निदेश दिया।
प्रसव रूम एवं लेबर रूम का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के क्रम में पाया गया की प्रसव रूम में साफ – सफाई नहीं थी।जिला पदाधिकारी द्वारा क्वालिटी चेकर एवं BHM को प्रसव रूम का नियमित निरीक्षण कर सुव्यवस्थित ढंग से रख – रखाव एवं साफ – सफाई करने का निदेश दिया ऐसा नहीं होने पर उनपर कड़ी करवाई की जायेगी।
साथ ही अस्पताल में आयुष्मान योजना के लाभ पाने आये आवेदक से मिले। जिला पदाधिकारी ने DPM (स्वास्थ्य) को आवेदक को जल्द से जल्द योजना का लाभ देने के लिए निदेशित किया।
प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सिवान।