Connect with us

Business

किस्मत बदल देती है मोती की खेती, कराती है लाखों की कमाई

Published

on

नई दिल्ली। अगर आप को लगता है कि अच्छी कमाई नहीं हो रही है तो मोती की खेती में हाथ आजमाना चाहिए। यह खेती करीब 2 लाख रुपये के निवेश से शुरू हो सकती है और बाद में आपको हर माह औसतन 1 लाख रुपये महीने की कमाई करा सकती है। आजक मोती की मांग घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्केट में काफी है। मोती की खेती शुरू करने के लिए खेती की जमीन की जगह छोटे से तालाब की जरूरत पड़ती है। इसी तालाब में सीप के माध्यम से मोती की खेती की जाती है, जो बाद में अच्छी कमाई कराती है। इस तालाब में मोती ऐसे तैयार होते हैं, जैसे यह प्राकृतिक रूप में पाए जाते हैं। अगर कोई चाहे तो सरकार से मोती की खेती के लिए सरकार से फ्री में ट्र्रे्निंंग भी ले सकता है। यही नहीं बैंकों से मोती की खेती के लिए आसान शर्तों पर लोन भी लिया जा सकता है।

Business

BEAUTY CARE

Published

on

Skin Hair & Makeup

Continue Reading

Business

बॉलीवुड के प्रसिद्ध कॉमेडियन मुश्ताक खान का रियल प्राइस में हुआ भव्य स्वागत

Published

on

लोकतंत्र न्यूज, नेशनल डेस्क(नई दिल्ली)-: बॉलीवुड के प्रसिद्ध कॉमेडियन (हास्य अभिनेता) मुश्ताक खान मंगलवार को नोएडा पहुँचे जहां सेक्टर -15 स्थित रियल स्टेट की मशहूर कम्पनी रियल प्राइस (REAL PRICE) में उनका भव्य स्वागत किया गया। साथ ही उन्हें रियल प्राइस का ब्रांड एम्बेसडर बनाने पर भी विस्तृत चर्चा हुई।स्वागत करने वालों में रियल प्राइस के धनंजय भारती,राजेश रॉय सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।ज्ञात हो कि मशहूर बिल्डर राजेश रॉय के आग्रह पर प्रसिद्ध हास्य अभिनेता मुश्ताक़ खान ने रियल प्राइस के कार्यालय पधार कर ब्रांड एंबेसडर बनने पर चर्चा की।

Continue Reading

Business

जीवन को विकास के पथ पर ले चलें – हर्षवर्धन जैन

Published

on

पटना -: देश के बहुत बड़े यूथ मोटिवेशनल स्पीकर हर्षवर्धन जैन” ने रविवार को बिहार के पटना स्थित ऊर्जा एडिटोरियम शास्त्री नगर में हजारों युवाओं को आर्थिक विकास हेतु प्रशिक्षण दिया। जीवन को कैसे विकास के पथ पर ले चला जाए दिशा निर्देश दिया।इस मौके पर बिहार में निरंतर सेवा देने वाली सक्रिय ट्रस्ट जिओ फाउंडेशन के सक्रिय सदस्यों ने उनको आरबीआई के 500 के नोटों से बने बुद्ध मूर्ति जो शांति एवं संबंध की प्रतीक है। उन्हें संस्था के संस्थापक समाजसेवी योगीराज आर्यन गिरि एवं उनके साथियों द्वारा सप्रेम स्मृति प्रदान की और कहा बिहार में बेरोजगारी चरम सीमा पर है। आप जैसे युद्ध मोटीवेटर बिहार की जरूरत है और आपकी स्वागत है। इस मौके पर यूथ बिल्डर संघ के अध्यक्ष भूषण सिंह उर्फ बबलू जी एवं आरबीआई के सुरक्षा पदाधिकारी कमांडेंट अभिषेक वर्मा ,संगीता मिश्रा महासचिव साहित्य 24 बिहार एवं समाजसेवी, लेमन ट्री होटल के मैनेजर भानु गिरि एम्स में कार्य मनीष गिरि, अभिनेता रमन सिंह राठौर मोमो पॉइंट के फाउंडर इंजीनियर अभिषेक पांडे साकेत सुमन अविनाश कुमार मीडिया प्रभारी संघ अध्यक्ष पत्रकार राजेश कुमार, अभिषेक कुमार एवं संस्था के सक्रिय सदस्य कई युवा साथी मौजूद थे।

Continue Reading

Trending