उत्तर प्रदेश
किसी बीवी को छोड़ दिया, किसी को पीट कर भगा दिया एक बीवी ने खुदकुशी कर ली
शहजहापुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का रहने वाला अनुज चेतन कठेरिया उर्फ अनुज चेतन सरस्वती ने एक-दो-तीन नहीं पांच शादियां कीं। किसी बीवी को छोड़ दिया, किसी को पीट कर भगा दिया। एक बीवी ने खुदकुशी कर ली। एक ने जान से मारने की कोशिश की रिपोर्ट दर्ज करा दी। फरारी हालत में भी वह छठी शादी करने की फिराक में था, जब पांचवीं बीवी की शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि वह मैट्रीमोनियल साइट्स पर चैट के जरिए 32 युवतियों पर डोरे डाल रहा था। उसे जेल भेज दिया गया है।अनुज ने मुझ जैसी पढ़ी-लिखी लड़की को धोखा दिया है। उसने यातनाओं की सारी हदें पार कर दीं। दरिंदों की तरह पीटना, अश्लील वीडियो बनाना उसके लिए आम बात थी। देह व्यापार के लिए लखनऊ ले जाने के विरोध पर उसने अपने चेले के सामने दुष्कर्म कर गला दबा हत्या करने की कोशिश की थी। ये बातें श्याम नगर निवासी कथित तांत्रिक अनुज चेतन कठेरिया की पांचवीं पत्नी ने बताईं। उसने बताया कि अनुज ने मैट्रीमोनियल साइट के जरिए संपर्क किया था। उसने खुद को दिल्ली में कस्टम अधिकारी बता ऑफिस के दस्तावेज भी दिखाए। हकीकत तब पता चली, जब शाहजहांपुर में अनुज, उसके भाई और मां पर रेप का केस दर्ज हुआ। इस पर तीनों शाहजहांपुर से फरार हो गए। अनुज उसे भी बरेली ले गया, जहां उसने तांत्रिक क्रियाएं शुरू कर दीं। विरोध पर रॉड से पीटा, जिससे वह दो दिन बेहोश रही। इस दौरान उसने निर्वस्त्र कर अश्लील वीडियो भी बना लिया था। होश में आने पर अनुज के फोन से किसी तरह पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी थी। तब वहां की पुलिस ने उसे श्यामनगर मायके भिजवाया था। इस दौरान अनुज को भी शाहजहांपुर रेपकांड के आरोप में जेल हो गई। वह दिसंबर 2020 में जेल से छूटा और फिर बहलाकर किदवईनगर स्थित मकान में साथ रखा, जहां कुछ दिन बाद फिर यातनाएं देने लगा था। पीड़िता ने अनुज के साथ उसके छोटे भाई और मां के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की।
Tech
Inclusive Education Need for Curriculum Development विषय पर एक दिवसीय सतत पुनर्वास शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित
समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण केन्द्र (सी.आर.सी.) – गोरखपुर (एन.आई.ई.पी.वी.डी.) दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मन्त्रालय, भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन माध्यम से Inclusive Education Need for Curriculum Development विषय पर एक दिवसीय सतत पुनर्वास शैक्षिक कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया गया।
इस कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों एवं राज्यों से पुनर्वास व्यावसायिकों ने प्रतिभाग किया ।
उत्तर प्रदेश
सीआरसी गोरखपुर में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
लोकतंत्र न्यूज़ नेटवर्क, गोरखपुर-; सीआरसी गोरखपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्थानीय महाराणा प्रताप बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या सुश्री कृष्णा चटर्जी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रही। सुश्री चटर्जी ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं तथा हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम उनके कार्यों की सराहना और सम्मान करें। बतौर विशिष्ट अतिथि सेंट जोसेफ कॉलेज फॉर वूमेन की सहायक प्राध्यापक प्रीति दुबे एवं सावित्री कॉलेज आफ नर्सिंग की सहायक प्राध्यापक सुश्री प्रतीक्षा जाॅन भी उपस्थित रही। सीआरसी गोरखपुर के निदेशक श्री जितेंद्र यादव ने कहा कि आज यदि महिलाएं जीवन के हर क्षेत्र में प्रगति कर रही हैं तो हमें सकारात्मक सोच रखते हुए सहयोग करना चाहिए। जिससे उनको बराबरी का हक मिल सके। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक सुश्री संध्या सिंह ने किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में दिव्यांगजन और उनके अभिभावक, सुश्री अजीता श्रीवास्तव एवं संगीता गुप्ता सहित सीआरसी गोरखपुर के सभी अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश
केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार ने सीआरसी गोरखपुर के नए प्रशासनिक भवन का किया उद्घाटन
लोकतंत्र न्यूज़ नेटवर्क, गोरखपुर-;
केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने बुधवार को सीआरसी गोरखपुर कब नये प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया।विकलांग व्यक्तियों के पुनर्वास में उत्कृष्टता की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।इस उद्घाटन समारोह के आयोजन में केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री भारत सरकारडॉ. वीरेंद्र कुमार,गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला सहित अन्य विशिष्ट अतिथिगण मौजूद रहे।
उद्घाटन समारोह के दौरान, सम्मानित अधिकारियों, विशेष रूप से राजेश अग्रवाल (आईएएस), डीईपीडब्ल्यूडी के सचिव राजेश यादव (आईएएस), डीईपीडब्ल्यूडी के संयुक्त सचिव व डीईपीडब्ल्यूडी के संयुक्त सचिव राजीव शर्मा (आईएफओएस) की भी गरिमामयी मौजूदगी ने वस्तुतः इस अवसर का महत्व बढ़ाया।