उत्तर प्रदेश
माफिया मुख्तार अंसारी के सहयोगी अवैध वसूली गिरोह के सदस्यो ंपर कार्रवाई
लखनऊ। आईएस-191 माफिया मुख्तार अंसारी गैंग का सहयोगी वसूली माफिया सूरेश सिंह तथा दिव्यांशु राय (हत्यारा गैंग डी-60 के सदस्य) की अपराध से अर्जित अवैध धन से क्रय की गयी 01 करोड़ 83 लाख 21 हजार 850 रूपये मूल्य की चल/अचल सम्पत्ति अन्तर्गत धारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट मऊ पुलिस द्वारा जब्त-
संगठित अपराध/अपराधियों के विरूद्ध मऊ पुलिस-प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 19.06.2021 को माफिया मुख्तार अंसारी गिरोह आईएस-191 के सहयोगी वसूली गिरोह डी-34 के सदस्य सूरेश सिंह पुत्र स्व0 लल्लन सिंह निवासी पकड़ी थाना घोसी हाल पता भीटी थाना कोतवाली तथा हत्यार गैग डी-60 के सदस्य दिव्यांशु राय पुत्र अरविंद राय निवासी काछीकला थाना कोपागंज जनपद मऊ के विरूद्ध अन्तर्गत धारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही करते हुए कुल 01 करोड़ 83 लाख 21 हजार 850 रूपये मूल्य की अपराध से अर्जित अवैध धन से क्रय की गयी चल/अचल सम्पत्ति को जिला मजिस्ट्रेट मऊ द्वारा दिनांक 18.06.2021 को पारित आदेश के अनुपालन में जब्त किया गया।
माफिया मुख्तार अंसारी के सहयोगी अवैध वसूली गिरोह के सदस्य, मऊ में चिन्हित वसूली माफिया (डी-34 गैंग) सुरेश सिंह पुत्र स्व0 लल्लन सिंह निवासी भीटी थाना कोतवाली जनपद मऊ द्वारा अपनी पत्नी ऊषा सिंह व अपनी भाभी प्रेमलता सिंह के नाम से क्रय किया हुआ मुहल्ला भीटी तहसील सदर स्थित आ0न0 990 रकबा 16 कड़ी जमीन व उसपे बना दो मंजिला मकान जिसमें दुकाने भी है जिसकी कुल बाजार कीमत 01 करोड़ 82 लाख 73 हजार 600 रूपया (जमीन तथा मकान सहित) को अन्तर्गत धारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट जब्त किया गया। साथ ही साथ उक्त मकान में यूनियन बैक आफ इंडिया की शाखा व एटीएम तथा यूपी कोओपरेटिव फेडरेशन का कार्यालय है जिसका मासिक किराया 18 हजार 256 रूपये आता है जिसको शासकीय कोष में जमा कराया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व उक्त सुरेश सिंह पुत्र स्व0 लल्लन सिंह निवासी भीटी थाना कोतवाली की 04 करोड़ 79 लाख 95 हजार रूपये मूल्य के ईट भट्टे सहित विभिन्न प्रकार के वाहनों को जब्त किया जा चुका है।
इस तरह सुरेश सिंह पुत्र स्व0 लल्लन सिंह निवासी भीटी थाना कोतवाली की अब तक कुल 06 करोड़ 62 लाख 68 हजार 600 रूपये की चल/अचल सम्पत्ति जब्त की जा चुकी है।
मुख्तार अंसारी गिरोह आईएस-191 के सहयोगी हत्यारा गिरोह डी-60 का सदस्य तथा दिनांक 06.05.2020 को थाना कोपागंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सहरोज में ग्राम प्रधान व उनके देवर पर जानलेवा हमला करने में सामिल दिव्यांशु राय पुत्र अरविंद राय निवासी काछीकला थाना कोपागंज जनपद मऊ द्वारा अपराध से अर्जित अवैध धन से क्रय की गयी 48 हजार 250 रूपये मूल्य की सम्पत्ति मोटरसाइकिल सूपर स्पलेण्डर (यूपी 54 एई 2464) को अन्तर्गत धारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट जब्त किया गया।
इस तरह मुख्तार अंसारी गिरोह आईएस-191 के सदस्यों/सहयोगियों के विरूद्ध मऊ पुलिस प्रशासन द्वारा दिनांक 19/06/2021 को कार्यवाही करते हुए 01 करोड़ 83 लाख 21 हजार 850 रूपये मूल्य की चल/अचल सम्पत्ति अन्तर्गत धारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के अंतर्गत जब्त की गयी।
Tech
Inclusive Education Need for Curriculum Development विषय पर एक दिवसीय सतत पुनर्वास शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित
समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण केन्द्र (सी.आर.सी.) – गोरखपुर (एन.आई.ई.पी.वी.डी.) दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मन्त्रालय, भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन माध्यम से Inclusive Education Need for Curriculum Development विषय पर एक दिवसीय सतत पुनर्वास शैक्षिक कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया गया।
इस कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों एवं राज्यों से पुनर्वास व्यावसायिकों ने प्रतिभाग किया ।
उत्तर प्रदेश
सीआरसी गोरखपुर में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
लोकतंत्र न्यूज़ नेटवर्क, गोरखपुर-; सीआरसी गोरखपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्थानीय महाराणा प्रताप बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या सुश्री कृष्णा चटर्जी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रही। सुश्री चटर्जी ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं तथा हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम उनके कार्यों की सराहना और सम्मान करें। बतौर विशिष्ट अतिथि सेंट जोसेफ कॉलेज फॉर वूमेन की सहायक प्राध्यापक प्रीति दुबे एवं सावित्री कॉलेज आफ नर्सिंग की सहायक प्राध्यापक सुश्री प्रतीक्षा जाॅन भी उपस्थित रही। सीआरसी गोरखपुर के निदेशक श्री जितेंद्र यादव ने कहा कि आज यदि महिलाएं जीवन के हर क्षेत्र में प्रगति कर रही हैं तो हमें सकारात्मक सोच रखते हुए सहयोग करना चाहिए। जिससे उनको बराबरी का हक मिल सके। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक सुश्री संध्या सिंह ने किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में दिव्यांगजन और उनके अभिभावक, सुश्री अजीता श्रीवास्तव एवं संगीता गुप्ता सहित सीआरसी गोरखपुर के सभी अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश
केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार ने सीआरसी गोरखपुर के नए प्रशासनिक भवन का किया उद्घाटन
लोकतंत्र न्यूज़ नेटवर्क, गोरखपुर-;
केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने बुधवार को सीआरसी गोरखपुर कब नये प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया।विकलांग व्यक्तियों के पुनर्वास में उत्कृष्टता की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।इस उद्घाटन समारोह के आयोजन में केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री भारत सरकारडॉ. वीरेंद्र कुमार,गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला सहित अन्य विशिष्ट अतिथिगण मौजूद रहे।
उद्घाटन समारोह के दौरान, सम्मानित अधिकारियों, विशेष रूप से राजेश अग्रवाल (आईएएस), डीईपीडब्ल्यूडी के सचिव राजेश यादव (आईएएस), डीईपीडब्ल्यूडी के संयुक्त सचिव व डीईपीडब्ल्यूडी के संयुक्त सचिव राजीव शर्मा (आईएफओएस) की भी गरिमामयी मौजूदगी ने वस्तुतः इस अवसर का महत्व बढ़ाया।