Connect with us

उत्तर प्रदेश

कोरोना जांच और टीकाकरण बढ़ाने के लिए धर्मगुरूओं से मांगा सहयोग

Published

on

महराजगंज। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने नगर स्थित नूरी मस्जिद, मदरसा जामिया रिजविया नूरूल उलूम में धर्म गुरुओं और पेशे इमाम की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक की। बैठक में कोरोना बचाव अभियान के नोडल अधिकारी व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आईए अंसारी जी ने कोरोना जांच व कोविड टीकाकरण पर जोर दिया। उन्होंने अपील किया कि यदि किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिखे तो लोग कोरोना जांच जरूर कराएं। कोविड का टीका भी लगवाने में के लिए आगे आएं। कोई भी व्यक्ति कोविड के टीके के प्रति को लेकर किसी प्रकार की भ्रांतियाँ न पाले, टीका पूरी तरह से सुरक्षित और असरदार है। कोरोना खतरनाक वायरस से फैलने वाली बीमारी है। इससे बचाव ही बेहतर इलाज है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने कहा कि कोरोना के लक्षण दिखते ही( जैसे सर्दी, जुकाम, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, बुखार हो तो ) तत्काल जांच कराकर इलाज शुरू कर दें। गंध का पता न लगना, अचानक दस्त आना, थकान महसूस होना भी कोरोना के लक्षण हो सकते हैं। इन लक्षणों के प्रति इसे लेकर सचेत रहें। यदि कोई व्यक्ति कोरोना जांच में पाजिटिव आता है तो वह चिकित्सक की सलाह पर इलाज व कोरोना गाइड लाइन का पालन करना शुरू कर दे स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्रीभागवत सिंह ने कहा कि कोई भी व्यक्ति कोरोना को हल्के से प लें। इसकी गंभीरता को समझें। कोरोना से बचाव के लिए सभी को सतर्क रहना होगा। यदि किसी को भी खाॅसी, बुखार आदि की शिकायत हो तो वह तत्काल जांच कराएं। चिकित्सक से संपर्क कर इलाज शुरू कराएं। यूनिसेफ के डीएमसी अनिल तोमर ने कहा कि इस बीमारी की गंभीरता से बचने का एक मात्र उपाय कोविड का टीका लगवाना ही है। बैठक की अध्यक्षता पेशे इमाम मैनुद्दीन निसेफ ने की। इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्रीभागवत सिंह, डॉ. जैनुल आबदीन, सैफुद्दोजा, असलम खां, सिराजुद्दीन, निसारूल्लाह, उस्मान और अहमद सईद प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Tech

Inclusive Education Need for Curriculum Development विषय पर एक दिवसीय सतत पुनर्वास शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित

Published

on

समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण केन्द्र (सी.आर.सी.) – गोरखपुर (एन.आई.ई.पी.वी.डी.) दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मन्त्रालय, भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन माध्यम से Inclusive Education Need for Curriculum Development विषय पर एक दिवसीय सतत पुनर्वास शैक्षिक कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया गया।

इस कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों एवं राज्यों से पुनर्वास व्यावसायिकों ने प्रतिभाग किया ।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

सीआरसी गोरखपुर में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

Published

on

लोकतंत्र न्यूज़ नेटवर्क, गोरखपुर-; सीआरसी गोरखपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्थानीय महाराणा प्रताप बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या सुश्री कृष्णा चटर्जी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रही। सुश्री चटर्जी ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं तथा हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम उनके कार्यों की सराहना और सम्मान करें। बतौर विशिष्ट अतिथि सेंट जोसेफ कॉलेज फॉर वूमेन की सहायक प्राध्यापक प्रीति दुबे एवं सावित्री कॉलेज आफ नर्सिंग की सहायक प्राध्यापक सुश्री प्रतीक्षा जाॅन भी उपस्थित रही। सीआरसी गोरखपुर के निदेशक श्री जितेंद्र यादव ने कहा कि आज यदि महिलाएं जीवन के हर क्षेत्र में प्रगति कर रही हैं तो हमें सकारात्मक सोच रखते हुए सहयोग करना चाहिए। जिससे उनको बराबरी का हक मिल सके। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक सुश्री संध्या सिंह ने किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में दिव्यांगजन और उनके अभिभावक, सुश्री अजीता श्रीवास्तव एवं संगीता गुप्ता सहित सीआरसी गोरखपुर के सभी अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार ने सीआरसी गोरखपुर के नए प्रशासनिक भवन का किया उद्घाटन

Published

on

लोकतंत्र न्यूज़ नेटवर्क, गोरखपुर-;
केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने बुधवार को सीआरसी गोरखपुर कब नये प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया।विकलांग व्यक्तियों के पुनर्वास में उत्कृष्टता की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।इस उद्घाटन समारोह के आयोजन में केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री भारत सरकारडॉ. वीरेंद्र कुमार,गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला सहित अन्य विशिष्ट अतिथिगण मौजूद रहे।
उद्घाटन समारोह के दौरान, सम्मानित अधिकारियों, विशेष रूप से राजेश अग्रवाल (आईएएस), डीईपीडब्ल्यूडी के सचिव राजेश यादव (आईएएस), डीईपीडब्ल्यूडी के संयुक्त सचिव व डीईपीडब्ल्यूडी के संयुक्त सचिव राजीव शर्मा (आईएफओएस) की भी गरिमामयी मौजूदगी ने वस्तुतः इस अवसर का महत्व बढ़ाया।

Continue Reading

Trending