Connect with us

Fashion

हास्पिटल पहुंचीं अभिनेत्री काजल राघवानी ने मरीजों खासकर महिला मरीजों से बातचीत की

Published

on


पीपीपी मॉडल पर महराजगंज में मेडिकल कालेज खुलने के क्रम में केएमसी डिजिटल हास्पिटल में सरकारी रेट पर इलाज शुरू होने के बाद शनिवार को दूसरे दिन भी मरीजों का तांता लगा रहा। दूसरे दिन शनिवार को पहले दिन की 340 से बढ़कर ओपीडी में दिखाने वाले मरीजों की संख्या 384 हो गई, वहीं ऑपरेशन भी 12 से बढ़कर 14 हुए। मशहूर भोजपुरी अभिनेत्री काजल राघवानी ने हास्पिटल पहुंचकर दूसरे दिन का शुभारंभ किया।


केएमसी डिजिटल हास्पिटल में 2 अप्रैल से सरकारी दर पर इलाज शुरू हुआ है। 300 बेड के इस हास्पिटल में पहले सौ के आसपास ओपीडी थी, जो पहले दिन बढ़कर 340 और दूसरे दिन 384 हुई। आपरेशन के लिए भी मरीज पहुंचने लगे हैं। हास्पिटल पहुंचीं अभिनेत्री काजल राघवानी ने मरीजों खासकर महिला मरीजों से बातचीत की। मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं व संतुष्टि के बारे में जानकारी ली। कहा कि तराई के इस क्षेत्र में इतना सुव्यवस्थित हास्पिटल और वह भी सस्ते दर पर, गरीब मरीजों के लिए वरदान साबित होगा।


पित्त की थैली का ऑपरेशन कराने वाली देवरिया की प्रतिभा ने बताया कि पैसे के अभाव में वे दूरबीन विधि से सर्जरी नहीं करा पा रही थी, लेकिन यहां आठ हजार में ही उसका ऑपरेशन हो गया। पश्चिम चंपारण-बिहार की जैनब निशा, ठूठीबारी के बिकाऊ ने सस्ते में ऑपरेशन होने पर खुशी जाहिर की।


हास्पिटल के डॉ. अमित सिंह चंदेल ने बताया कि अब इस हास्पिटल में मुख कैंसर से संबंधित सभी सर्जरी होगी। लोगों को बड़े शहरों में जाकर भारी खर्च नहीं करना पड़ेगा। हास्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शमसुल हक ने बताया कि शनिवार को दिन भर में 14 सफल ऑपरेशन हुए।


हास्पिटल के चेयरमैन विनय श्रीवास्तव ने बताया कि सरकारी रेट लागू होने के बाद अस्पताल में अब सामन्य डिलिवरी 3250 रुपये में होगी, जबकि ऑपरेशन से डिलिवरी का रेट 6550 रुपये है। दूरबीन विधि से ऑपरेशन का रेट आठ हजार होगा। जबकि जांच की दरें भी सरकारी होने के कारण बहुत कम हो गई हैं। एमआरआई दो हजार, सिटी स्कैन 1200 तो सोनाग्राफी महज 175 रुपये में हो रही है।

Fashion

पकड़ी गई तेज रफ्तार वाली सनसनी गर्ल,30 हजार का जुर्माना व रजिस्ट्रेशन रद्द

Published

on

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पटना पुलिस के द्वारा की गई जांच में पाया गया कि लड़की नाबालिग है और जो हथियार विडियो में दिखा था वो पिस्टल जैसा दिखने वाला लाईटर है।

तेज गति से नाबालिग के द्वारा वाहन चलाने पर 30,000 फ़ाइन एवं 1 साल के लिए बाइक की रजिस्ट्रेशन नम्बर रद्द करने की कारवाई की गयी है।
.
.

BiharPolice #HainTaiyaarHum #BiharTrafficPolice

Continue Reading

Fashion

एक होली ऐसा भी, जब रैनबसेरा फुटपाथ बसर करने वालों के चेहरे पर आई मुस्कान

Published

on

विशेष सूत्र -:
सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट के सदस्यों ने मंगलवार को फुटपाथ रैनबसेरा में रहने वाले छोटे छोटे बच्चों और बूढ़ी माओमाताओं के साथ गुलाल खेल सभी के बीच पिचकारी,रंग,टोपी,अबीर, पंचमेवा ओर मिठाई का वितरण किया ताकि वो भी होली अच्छे से मना सकें।
साथ ही साथ रिक्शा चालकों को भी होली सामग्री का किट दिया गया ताकि वो जब घर जाए तो उनके बच्चे निराश न हो और होली का किट देख वो भी होली का त्यौहार मना सकें और खुशियां बाट सकें। ट्रस्ट के संस्थापक अनमोल कुमार ने कहा कि हमारी होली तभी होली है जब उनके घर मे भी दीप जले जिनका घर आज भी अंधेरा है….
जब उन माताओं ने अपने हाथों से गुलाल लगाया तो वो पल देखने लायक था जैसे मानो उन्हें वर्षों से जिस खुसी का इंतजार था वो खुशी मिल गई हो बच्चे अपने हाथों में पिचकारी ले उछल उछल के खुशियां मना रहे थे।
आपको भी मौका मिले तो खुशियां बाटिये बहुत आनंद आएगा।

Continue Reading

Fashion

जिओ फाउंडेशन ने धनतेरस के अवसर पर ढाई सौ जरूरतमंदों को कराया भोजन

Published

on

पटना -: जिओ फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित सहायतार्थ कार्यक्रम रोटी बैंक पटना के सक्रिय सदस्यों द्वारा प्रत्येक शनिवार की भांति धनतेरस के पवित्र अवसर पर असहाय जरूरतमंद ढाई सौ से ज्यादा लोगों को भोजन वितरण किया गया।
ट्रस्ट के प्रबंधक निदेशक एवं कार्यक्रम के संचालक समाजसेवी योगीराज आर्यन गिरि ने कहा की गीता में लिखा है। कहाकर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन।
सिर्फ कर्म करने अधिकार है फल का नहीं इसलिए मानव सेवा दुनिया का सर्वोत्तम कर्म है, धर्म का इसलिए मेरा निरंतर मानव सेवा चलता ही रहेगा। जय मानव! जय भारत! वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी अत्यंत राठौर ने कहां युवाओं को मानव सेवा अपने जीवन में जोड़ना चाहिए ताकि मनावता जिंदा रहे। वही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आदित्य सिंह टीम सहित शिवम सिंह,प्रभात कुमार ,सुरेश कुमार सेवा में उपस्थित थे। आज के कार्यक्रम का मानव सेवा का कार्य में संपूर्ण भागीदारी एवं प्रबंधन ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य अभिषेक कुमार ने किया।

Continue Reading

Trending