Fashion
एक होली ऐसा भी, जब रैनबसेरा फुटपाथ बसर करने वालों के चेहरे पर आई मुस्कान
विशेष सूत्र -:
सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट के सदस्यों ने मंगलवार को फुटपाथ रैनबसेरा में रहने वाले छोटे छोटे बच्चों और बूढ़ी माओमाताओं के साथ गुलाल खेल सभी के बीच पिचकारी,रंग,टोपी,अबीर, पंचमेवा ओर मिठाई का वितरण किया ताकि वो भी होली अच्छे से मना सकें।
साथ ही साथ रिक्शा चालकों को भी होली सामग्री का किट दिया गया ताकि वो जब घर जाए तो उनके बच्चे निराश न हो और होली का किट देख वो भी होली का त्यौहार मना सकें और खुशियां बाट सकें। ट्रस्ट के संस्थापक अनमोल कुमार ने कहा कि हमारी होली तभी होली है जब उनके घर मे भी दीप जले जिनका घर आज भी अंधेरा है….
जब उन माताओं ने अपने हाथों से गुलाल लगाया तो वो पल देखने लायक था जैसे मानो उन्हें वर्षों से जिस खुसी का इंतजार था वो खुशी मिल गई हो बच्चे अपने हाथों में पिचकारी ले उछल उछल के खुशियां मना रहे थे।
आपको भी मौका मिले तो खुशियां बाटिये बहुत आनंद आएगा।
Fashion
पकड़ी गई तेज रफ्तार वाली सनसनी गर्ल,30 हजार का जुर्माना व रजिस्ट्रेशन रद्द
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पटना पुलिस के द्वारा की गई जांच में पाया गया कि लड़की नाबालिग है और जो हथियार विडियो में दिखा था वो पिस्टल जैसा दिखने वाला लाईटर है।
तेज गति से नाबालिग के द्वारा वाहन चलाने पर 30,000 फ़ाइन एवं 1 साल के लिए बाइक की रजिस्ट्रेशन नम्बर रद्द करने की कारवाई की गयी है।
.
.
BiharPolice #HainTaiyaarHum #BiharTrafficPolice
Fashion
जिओ फाउंडेशन ने धनतेरस के अवसर पर ढाई सौ जरूरतमंदों को कराया भोजन
पटना -: जिओ फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित सहायतार्थ कार्यक्रम रोटी बैंक पटना के सक्रिय सदस्यों द्वारा प्रत्येक शनिवार की भांति धनतेरस के पवित्र अवसर पर असहाय जरूरतमंद ढाई सौ से ज्यादा लोगों को भोजन वितरण किया गया।
ट्रस्ट के प्रबंधक निदेशक एवं कार्यक्रम के संचालक समाजसेवी योगीराज आर्यन गिरि ने कहा की गीता में लिखा है। कहाकर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन।
सिर्फ कर्म करने अधिकार है फल का नहीं इसलिए मानव सेवा दुनिया का सर्वोत्तम कर्म है, धर्म का इसलिए मेरा निरंतर मानव सेवा चलता ही रहेगा। जय मानव! जय भारत! वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी अत्यंत राठौर ने कहां युवाओं को मानव सेवा अपने जीवन में जोड़ना चाहिए ताकि मनावता जिंदा रहे। वही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आदित्य सिंह टीम सहित शिवम सिंह,प्रभात कुमार ,सुरेश कुमार सेवा में उपस्थित थे। आज के कार्यक्रम का मानव सेवा का कार्य में संपूर्ण भागीदारी एवं प्रबंधन ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य अभिषेक कुमार ने किया।
Fashion
जिओ फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा 300 से ज्यादा लोगों को कराया गया भोजन
पटना-: जिओ फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वधान में चलाई जा रही सहायतार्थ कार्यक्रम “रोटी बैंक पटना” के सक्रिय सदस्यों द्वारा शनिवार को गांधी मैदान गोलार्ध ,बापू सभागार, ज्ञान भवन घूम घूमकर 300 से ज्यादा लोगो तक भोजन का निवाला पहुंचाई गई। कार्यक्रम “रोटी बैंक पटना” के संचालक सक्रिय समाजसेवी योगीराज आर्यन गिरि ने कहा की मैं निरंतर देश के तमाम युवा साथियों समाजसेवियों से हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि अपने अपने क्षेत्र में मानव कल्याण हेतु जनहित में यह मुहिम इस अभियान का शुभारंभ करना जरूरी है। आप लोग स्टार्टअप कीजिए हमारी सहयोग रहेगी क्योंकि हर क्षेत्र में हर वर्ग के लोग भोजन के बिना त्राहिमाम की स्थिति से गुजर रहे हैं इसका प्रमाण आप स्वयं यात्रा पहुंच कर देख सकते हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी पंकज सिंह ने कहा कि इस मुहिम को आम जनमानस तक ले जाने की जरूरत है। मानव कल्याण के लिए बहुत बड़ा नेक कार्य है। वही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सीवान के सुनील यादव जी ने कहा कि सौभाग्य है कि हमारी ऐसे कार्यों में उपस्थित होने का मौका प्राप्त हुआ। इस मौके पर कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सेवा भाव से कमांडेड अभिषेक वर्मा ,सुनील यादव, किशोर कुमार, अभय कुमार, अभिषेक कुमार, एवं गौतम गिरि मौजूद थे।