Connect with us

Fashion

जियो फाउंडेशन रोटी बैंक ने 200 जरुतमन्दों को कराया भोजन

Published

on

पटना- शनिवार को पटना गांधी मैदान गोलार्ध ,बापू सभागार, ज्ञान भवन, एवं पटना आकाशवाणी, जिओ फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित सहायतार्थ कार्यक्रम रोटी बैंक पटना द्वारा 200 से ज्यादा लोगों को घूम घूम कर भोजन कराई गई। ऐसे लोग जिनका रहने और खाने का निस्सहाय हैं रोड पर जीवन यापन कर रहे हैं। वैसे जरूरतमंद लोगों को रोटी बैंक के सक्रिय सदस्यों ने घूम घूम कर जरूरतमंदों को भोजन देने का कार्य किया। कार्यक्रम संचालक समाजसेवी योगीराज आर्यन गिरि ने कहा मैं देश के तमाम युवा साथियों से हाथ जोड़ करके विनती करता हूं कि मानव सेवा से बढ़कर दुनिया में बड़ा कर्म नहीं, जय मानव जय भारत” के नारा देते हुए कहा की युवा अपने अपने क्षेत्रों में सेवा देने की पहल करने का कृपा करें। वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार एसोसिएशन यूथ बिल्डर संध के अध्यक्ष एवं समाजसेवी भूषण सिंह उर्फ बबलू जी ने कहा योगी आर्यन जी द्वारा चलाई जा रही है यह कार्यक्रम की सराहना अपने शब्दों से नहीं कर सकता। कार्यक्रम में उपस्थित होना मेरा सौभाग्य की बात है। भूखों का निवाला देकर सच्चे हृदय से रोम रोम से आशीर्वाद पाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नैन भारती ने अपने दरिद्र नारायण को निवाला देकर अपने कर्मों को उत्तम कार्य को सहमति जताई। इस मौके पर कार्यक्रम में निस्वार्थ सेवा देने अभिषेक कुमार, चंदन कुमार, जितेंद्र कुमार, ओम सिंह, श्रीवेंद्र सिंह ,गौतम कुमार ,संजीव कुमार कई व साथी उपस्थित हुए।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Fashion

पकड़ी गई तेज रफ्तार वाली सनसनी गर्ल,30 हजार का जुर्माना व रजिस्ट्रेशन रद्द

Published

on

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पटना पुलिस के द्वारा की गई जांच में पाया गया कि लड़की नाबालिग है और जो हथियार विडियो में दिखा था वो पिस्टल जैसा दिखने वाला लाईटर है।

तेज गति से नाबालिग के द्वारा वाहन चलाने पर 30,000 फ़ाइन एवं 1 साल के लिए बाइक की रजिस्ट्रेशन नम्बर रद्द करने की कारवाई की गयी है।
.
.

BiharPolice #HainTaiyaarHum #BiharTrafficPolice

Continue Reading

Fashion

एक होली ऐसा भी, जब रैनबसेरा फुटपाथ बसर करने वालों के चेहरे पर आई मुस्कान

Published

on

विशेष सूत्र -:
सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट के सदस्यों ने मंगलवार को फुटपाथ रैनबसेरा में रहने वाले छोटे छोटे बच्चों और बूढ़ी माओमाताओं के साथ गुलाल खेल सभी के बीच पिचकारी,रंग,टोपी,अबीर, पंचमेवा ओर मिठाई का वितरण किया ताकि वो भी होली अच्छे से मना सकें।
साथ ही साथ रिक्शा चालकों को भी होली सामग्री का किट दिया गया ताकि वो जब घर जाए तो उनके बच्चे निराश न हो और होली का किट देख वो भी होली का त्यौहार मना सकें और खुशियां बाट सकें। ट्रस्ट के संस्थापक अनमोल कुमार ने कहा कि हमारी होली तभी होली है जब उनके घर मे भी दीप जले जिनका घर आज भी अंधेरा है….
जब उन माताओं ने अपने हाथों से गुलाल लगाया तो वो पल देखने लायक था जैसे मानो उन्हें वर्षों से जिस खुसी का इंतजार था वो खुशी मिल गई हो बच्चे अपने हाथों में पिचकारी ले उछल उछल के खुशियां मना रहे थे।
आपको भी मौका मिले तो खुशियां बाटिये बहुत आनंद आएगा।

Continue Reading

Fashion

जिओ फाउंडेशन ने धनतेरस के अवसर पर ढाई सौ जरूरतमंदों को कराया भोजन

Published

on

पटना -: जिओ फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित सहायतार्थ कार्यक्रम रोटी बैंक पटना के सक्रिय सदस्यों द्वारा प्रत्येक शनिवार की भांति धनतेरस के पवित्र अवसर पर असहाय जरूरतमंद ढाई सौ से ज्यादा लोगों को भोजन वितरण किया गया।
ट्रस्ट के प्रबंधक निदेशक एवं कार्यक्रम के संचालक समाजसेवी योगीराज आर्यन गिरि ने कहा की गीता में लिखा है। कहाकर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन।
सिर्फ कर्म करने अधिकार है फल का नहीं इसलिए मानव सेवा दुनिया का सर्वोत्तम कर्म है, धर्म का इसलिए मेरा निरंतर मानव सेवा चलता ही रहेगा। जय मानव! जय भारत! वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी अत्यंत राठौर ने कहां युवाओं को मानव सेवा अपने जीवन में जोड़ना चाहिए ताकि मनावता जिंदा रहे। वही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आदित्य सिंह टीम सहित शिवम सिंह,प्रभात कुमार ,सुरेश कुमार सेवा में उपस्थित थे। आज के कार्यक्रम का मानव सेवा का कार्य में संपूर्ण भागीदारी एवं प्रबंधन ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य अभिषेक कुमार ने किया।

Continue Reading

Trending