पश्चिम बंगाल
अमित शाह बोले- सोनिया जी को चिंता है राहुल बाबा को पीएम बनाने की तो स्टालिन को फिक्र है उधयनिधि को सीएम बनाने की
विलिपुरम, एजेंसियां। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को तमिलनाडु के विलिपुरम में विजय संकल्प यात्रा रैली को संबोधित किया। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि 60 से 70 वर्षों से जो काम कांग्रेस नहीं कर पाई वह भाजपा ने छह वर्षों में करके दिखाया है। पिछले साढ़े छह वर्षों में देश में लगभग हर व्यक्ति को हम मकान देने के कगार पर खड़े हैं। साल 2022 में एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं होगा जिसके पास अपना पक्का मकान नहीं होगा।
कांग्रेस में परिवार की ही चिंता
शाह ने कहा कि आने वाले चुनाव में एक ओर भाजपा और अन्नाद्रमुक का गठबंधन है जो रामचंद्रन जय ललिता और भाजपा के सिद्धांतों पर चलेगा। दूसरी ओर डीएमके और कांग्रेस का गठबंधन है जो वंशवाद परंपरा में विश्वास करता है। एक ओर NDA है जो देश को सुरक्षित करने, गरीबों का उत्थान करना चाहता है और देश के अर्थतंत्र को पटरी पर चलाना चाहते है। दूसरी ओर डीएमके और कांग्रेस पार्टी है जो अपने परिवार की ही चिंता करती है और भ्रष्टाचार से लिप्त रहती है।
2जी स्कैम किसने किया
गृहमंत्री ने कहा कि स्टालिन जी आज भ्रष्टाचार की बात करते हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि किसने किया था 2जी स्कैम… आपके आसपास यह सब चल रहा है और आप भ्रष्टाचार की बात करते हो। आपके परिजनों के कितने बड़े-बड़े महल बने हैं। सोनिया जी को चिंता है राहुल बाबा को प्रधानमंत्री बनाने की और स्टालिन जी को चिता है उधयनिधि को मुख्यमंत्री बनाने की। इन लोगों को ना देश की चिंता है और ना तमिलनाडु की, उनको बस अपने परिवार की चिंता है।
जुर्म
कुख्यात चवन्नी को सिवान पुलिस ने कोलकाता से किया गिरफ्तार
सिवान -: सिवान पुलिस ने एसटीएफ व कोलकाता पुलिस के सहयोग से बिहार व यूपी पुलिस के लिए सिरदर्द का कारण बना कुख्यात अपराधी सुमित कुमार सिंह उर्फ चवन्नी को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है।विगत एमएलसी चुनाव में प्रत्याशी रहे रईस खान पर जानलेवा हमला के मामले में उसे गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि विगत 4 अप्रैल की रात पूर्व एमएलसी प्रत्याशी रईस खान चुनाव संपन्न होने के बाद अपने गांव ग्यासपुर लौट रहे थे इसी दौरान रास्ते में सीवान सिसवन मुख्य मार्ग पर महुआ फील्ड के पास एमएलसी प्रत्याशी के काफिला पर अत्याधुनिक हथियारों से ताबड़तोड़ फायरिंग कर जानलेवा हमला किया गया था। इस हमले में एक राहगीर सिसवन निवासी विनोद यादव की मौत हो गई थी। घटना में तीन अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी भी हुए थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रईस खान द्वारा कुख्यात अपराधी चवन्नी सिंह, ओसामा एवं अन्य के विरुद्ध हुसैनगंज थाने में कांड संख्या 92/ 2022 दर्ज कराया गया था। उन्होंने बताया कि इसी मामले में हुसैनगंज थाने की पुलिस ने बिहार एसटीएफ एवम कोलकाता पुलिस के सहयोग से 21 दिसंबर को कोलकाता के टेलघरिया सिंधु बारी सोनाली अपार्टमेंट से उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के सराय लखनाशी थाना क्षेत्र के नरै बांध ईमीलिया निवासी उदय प्रताप सिंह के पुत्र चवन्नी सिंह उर्फ सुमित कुमार सिंह को गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया गया कि चवन्नी सिंह ने एस मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए हमले में शामिल अन्य लोगों के नामों का खुलासा किया है।हालांकि चवन्नी सिंह के पास से कोई भी हथियार नहीं मिला है। रईस खान पर अत्याधुनिक प्रतिबंधित हथियारों से फायरिंग करने के मामले में एसपी ने बताया कि घटनास्थल से बरामद खोखा को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है।रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि फायरिंग में किस प्रकार के अत्याधुनिक हथियार का उपयोग किया गया था।वहीं कुख्यात चवन्नी की गिरफ्तारी के बाद रईस खान पर हमले के बारे में महत्वपूर्ण सुराग मिलने व इस साजिश का पर्दाफाश होने की उम्मीद जगी है।
जुर्म
अर्पिता मुखर्जी के घर से 50 करोड़ नकद व 5 किलो सोना बरामद,शौचालय में भी मिला खजाना
पश्चिम बंगाल डेस्क -; शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों को उत्तर 24-परगना में अर्पिता मुखर्जी के बेलघोरिया फ्लैट से 5 किलो सोने के अलावा 28 करोड़ रुपये की नकदी मिले हैं।पश्चिम बंगाल के चर्चित शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों को उत्तर 24-परगना स्थित अर्पिता मुखर्जी के बेलघोरिया फ्लैट से 5 किलो सोने के अलावा 28 करोड़ रुपये नकद मिले हैं। गुरुवार अहले सुबह तक नोटों की गिनती चल रही थी। जांच एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि परिसर से बरामद कुल नकदी अब करीब 50 करोड़ हो चुकी है।हैरानी की बात यह यह कि शौचालय से भी भारी मात्रा में नकदी जब्त किया गया है।
पश्चिम बंगाल
गणतंत्र बचाओ बंगाल बचाओ अभियान के अंतर्गत भाजयुमो ने निकाला मशाल जुलूस
लूटते-पिटते लोकतंत्र का सवाल हूँ मै….
घमंडी सत्ता के मुँह तमाचे की मशाल हूँ मैं!!
सचिन कुमार पर्वत की विशेष रिपोर्ट!!
पश्चिम बंगाल भाजपा द्वारा “गणतंत्र बचाओ-बंगाल बचाओ अभियान” के तहत भारतीय जनता युवा मोर्चा, हावड़ा जिला के द्वारा बंगाल में जारी राजनीतिक हिंसा, भाजपा महिला कर्मियों पर हो रहे अत्याचार तथा वैक्सीन घोटाले के खिलाफ सोमवार की रात मशाल जुलूस निकाला गया। जिला भाजपा कार्यालय से सैकड़ों की तादाद में युवाओं की यह मशाल यात्रा हावड़ा मैदान स्थित स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति के पास समाप्त हुई। मशाल जुलूस के दौरान
बंगाल भाजपा के महासचिव, सायंतन बसु, जिला भाजपा अध्यक्ष सूरजीत साहा, महिला मोर्चा की अध्यक्ष, दुर्गावती सिंह, एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंदन रक्सेल, जिला भाजपा के महासचिव विनय अग्रवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।