Connect with us

उत्तर प्रदेश

विश्व पर्यावरण दिवस पर आई टी एम् महराजगंज के निदेशक प्रोफेसर डॉ एस आर पांडेय का संदेश

Published

on

महराजगंज। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी की वजह से प्रत्येक व्यक्ति की दिनचर्या में कुछ न कुछ बदलाव आया है | इनमें सबसे महत्त्वपूर्ण बदलाव है पर्यावरण के प्रति हमारी सोच | हम अच्छा पर्यावरण अपने आस पास देखना चाहते हैं किन्तु हमारी सोच और क्रियांए अधिकांश रूप से अपनी आशा के विपरीत हैं | ऐसे कई उदाहरण देखे जा सकते हैं जैसे की हम जल की कमी के परिणामों पे तो टिपण्णी करते हैं किन्तु जल बचाव के उपाय करने में संभवतः पीछे हैं और जल की बर्बादी भी यदा कदा करते हैं | उसी तरह हम अच्छी प्राणवायु तो लेना चाहते हैं किन्तु वायु प्रदूषण के उत्तरदायी भी हम ही हैं | अब यह आवश्यक हो गया है की जन मानस को पर्यावरण की रक्षा के लिए जागरूक किया जाए |आज विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में यह संकल्प लें की हम स्वयं , अपने परिवार में एवं मित्र गणों में पर्यावरण को उत्तम बनाने का एक छोटा सा संकल्प अवश्य लेंगे और जो भी बदलाव, हमारे आचरण में आवश्यक है, को लागू करेंगे |

१. बर्तन , हाथ एवं कपड़ों को धोते समय कम पानी खर्च करें
२. एयर कंडीशन का उपयोग बहुत कम समय के लिए करें
३. प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करें
४. गन्दगी न करें
५. अपने बच्चों को पर्यावरण का महत्त्व समझाएं एवं उपायों की जानकारी दें
६. वृक्ष लगाएं
७. पानी के संरक्षण प्रणाली का उपयोग करें
८. सौर ऊर्जा का प्रयोग घर के प्रकाशीकरण के लिए करें
९. सनातन प्रवत्तियाँ , जो पर्यावरण हेतु उपयुक्त हैं, अपनाएँ
१०. पर्यावरण के प्रति सोच को बदलें | पर्यावरण केवल लाभ लेने के लिए ही नहीं है बल्कि उसको वापिस देने के लिए भी है |

Tech

Inclusive Education Need for Curriculum Development विषय पर एक दिवसीय सतत पुनर्वास शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित

Published

on

समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण केन्द्र (सी.आर.सी.) – गोरखपुर (एन.आई.ई.पी.वी.डी.) दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मन्त्रालय, भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन माध्यम से Inclusive Education Need for Curriculum Development विषय पर एक दिवसीय सतत पुनर्वास शैक्षिक कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया गया।

इस कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों एवं राज्यों से पुनर्वास व्यावसायिकों ने प्रतिभाग किया ।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

सीआरसी गोरखपुर में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

Published

on

लोकतंत्र न्यूज़ नेटवर्क, गोरखपुर-; सीआरसी गोरखपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्थानीय महाराणा प्रताप बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या सुश्री कृष्णा चटर्जी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रही। सुश्री चटर्जी ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं तथा हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम उनके कार्यों की सराहना और सम्मान करें। बतौर विशिष्ट अतिथि सेंट जोसेफ कॉलेज फॉर वूमेन की सहायक प्राध्यापक प्रीति दुबे एवं सावित्री कॉलेज आफ नर्सिंग की सहायक प्राध्यापक सुश्री प्रतीक्षा जाॅन भी उपस्थित रही। सीआरसी गोरखपुर के निदेशक श्री जितेंद्र यादव ने कहा कि आज यदि महिलाएं जीवन के हर क्षेत्र में प्रगति कर रही हैं तो हमें सकारात्मक सोच रखते हुए सहयोग करना चाहिए। जिससे उनको बराबरी का हक मिल सके। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक सुश्री संध्या सिंह ने किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में दिव्यांगजन और उनके अभिभावक, सुश्री अजीता श्रीवास्तव एवं संगीता गुप्ता सहित सीआरसी गोरखपुर के सभी अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार ने सीआरसी गोरखपुर के नए प्रशासनिक भवन का किया उद्घाटन

Published

on

लोकतंत्र न्यूज़ नेटवर्क, गोरखपुर-;
केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने बुधवार को सीआरसी गोरखपुर कब नये प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया।विकलांग व्यक्तियों के पुनर्वास में उत्कृष्टता की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।इस उद्घाटन समारोह के आयोजन में केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री भारत सरकारडॉ. वीरेंद्र कुमार,गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला सहित अन्य विशिष्ट अतिथिगण मौजूद रहे।
उद्घाटन समारोह के दौरान, सम्मानित अधिकारियों, विशेष रूप से राजेश अग्रवाल (आईएएस), डीईपीडब्ल्यूडी के सचिव राजेश यादव (आईएएस), डीईपीडब्ल्यूडी के संयुक्त सचिव व डीईपीडब्ल्यूडी के संयुक्त सचिव राजीव शर्मा (आईएफओएस) की भी गरिमामयी मौजूदगी ने वस्तुतः इस अवसर का महत्व बढ़ाया।

Continue Reading

Trending