Uncategorized
मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना के सफल कार्यान्वयन हेतु डीएम ने की बैठक
मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना के सफल कार्यान्वयन हेतु जिला पदाधिकारी, सिवान की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक आहुत की गई। जिसमें जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं चयनित एजेन्सी के प्रतिनिधि बैठक में शामिल हुए। जो निम्नवत है
जिला पंचायत राज पदाधिकारी सिवान, M/S ITI Limited के प्रतिनिधि M/S GEIE Solar Products India Pvt. Limited के प्रतिनिधि M/S Bridge And Roof Co (1) Limited के प्रतिनिधि।
जिला पदाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना के कार्यान्वयन की बिन्दुवार
समीक्षा की गई, जिसमें एजेन्सीवार निम्न निर्देश दिए गए –
- M/S CEIE Solar Produets India Pvt. Limited : समीक्षा के दौरान M/S GEIE Solar Products India Pvt.Limited के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया पचरूखी प्रखण्ड अन्तर्गत कुल 500 लाईट लगा दी गई है। उनके द्वारा जल्द ही शेष राशि का पी०वी०जी० सर्टिफिकेट जमा कर अन्य प्रखण्डों में भी सोलर स्ट्रीट लाईट के अधिष्ठापन का कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा।
उक्त के आलोक में संबंधित एजेंसी को एक सप्ताह के अन्दर वेयर हाउस एग्रीमेन्ट करके उसकी प्रति जिला पंचायत कार्यालय को उपलब्ध कराने एवं प्रथम फेज हेतु निर्धारित तिथि तक सोलर लाईट लगाने का कार्य शीघ्रता से करने हेतु निदेश दिया गया। - M/S Bridge And Roof Co (1) Limited :समीक्षा के दौरान M/s Bridge And Roof Co (1) Limited के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि वेयर हाउस का चयन अब तक नहीं हुआ हैं साथ ही कम्पनी द्वारा उनको आवंटित सभी
प्रखण्डों में सोलर स्ट्रीट लाईट के अधिष्ठापन हेतु 10 मजदूर ही रखे गए है। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा जल्द वेयर हाउस का चयन कर कार्य प्रारम्भ करने का निर्देश दिया गया है। इसके अतिरिक्त इन्हें प्रत्येक पंचायत में कम से कम 10 मजदूरों को रखने का निदेश दिया गया साथ ही विभागीय निदेश के आलोक में 30 अप्रैल 2023 तक कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। इससे कहा गया कि इस आशय का स्पष्टीकरण दे कि इनके द्वारा इतने विलम्ब से क्यों कार्य किया जा रहा है क्यों नहीं इस हेतु विभाग को संसूचित कर दिया जाए। - M/S ITI Limited] समीक्षा के दौरान M/S ITI Limited के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि हसनपुरा प्रखण्ड में कुल 200 सोलर स्ट्रीट लाईट के अधिष्ठापन का कार्य पूर्ण हो गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि कार्य की गति बहुत धीमी है इसे जल्द से जल्द पूर्ण करे साथ ही निदेश दिया गया कि बड़ी संख्या में मैटेरियल इन्सपेक्शन कराना सुनिश्चित करें। इन्हें भी M/S GEIE Solar Products India Pvt.Limited से अलग स्वतंत्र रूप से वेयर हाउस बनाने का निदेश दिया गया है।
सभी एजेन्सी के प्रतिनिधियों को यह निदेश दिया गया कि अपने जिला नियंत्रक को लगातार कार्यक्षेत्र में रहने तथा जिला पंचायत कार्यालय से सम्पर्क स्थापित करने हेतु निर्देशित करें।
“सभी संबंधित एजेन्सी को निदेश दिया गया है कि इस महत्वपूर्ण योजना के आलोक में उनके द्वारा किये जाने वाले कार्यों को गम्भीरता पूर्वक ससमय क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाय’।
बंगाल
मुहर्रम पर विधिव्यवस्था को लेकर मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की बैठक
लोकतंत्र न्यूज़ नेटवर्क, सिवान- मुख्य सचिव, बिहार की अध्यक्षता में आगामी मुहर्रम पर्व 2024 के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आहूत की गयी। जिसमें मुख्य रूप से विधि व्यवस्था, शांति समिति की बैठक, निरोधात्मक कार्रवाई एवं अन्य व्यवस्था आदि पर सभी जिलों के जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ विस्तार से चर्चा की गयी। विधि व्यवस्था के संबंध में उपर्युक्त स्थानों पर दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, संवदेनशील स्थानों को चिन्हित करना, रूट का सत्यापन एवं विगत वर्षों में हुई घटनाओं की जानकारी प्राप्त कर ससमय उचित कार्रवाई करने का आदेश दिया गया ताकि विधि व्यवस्था बनी रहे। जिलास्तर से लेकर अनुमंडल एवं थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक का आयोजन कराने के साथ-साथ संबंधित अनुमंडलों में मुहर्रम पर्व के अवसर पर विभिन्न धाराओं के तहत असामाजिक व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने की आवश्यकता है। मुहर्रम पर्व के अवसर पर यातायात व्यवस्था सुचारू रखने हेतु नगर गश्ती दल, ध्वनी प्रदुषण / मद्यनिषेध पर रोक, चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ किये जाने का निदेश दिया गया ताकि मुहर्रम पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में अमनो अमान एवं भाईचारे के साथ मनाया जा सके। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सिवान जिला से जिला पदाधिकारी सिवान, पुलिस अधीक्षक सिवान, सुश्री नेहा कुमारी प्रशिक्षु आई०ए०एस० एवं विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा सिवान आदि उपस्थित रहे।
सिवान
सेल्फी विथ प्लांट अभियान के अंतर्गत किया गया पौधरोपण
लोकतंत्र न्यूज़ नेटवर्क, सिवान-; सेल्फी विथ प्लांट के अंतर्गत एक बार फिर से रविवार को हसनपूरवा गाँव में आवला और नीम के पौधों को लगाकर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया गया।इस अभियान के अंतर्गत लगातार प्रत्येक रविवार को वृक्षरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का शपथ लिया गया जिसमें डेनीयल क्लब ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्यों के साथ अमित वेलफेयर ट्रस्ट के निदेशक अमित सिंह भी मौजूद रहे। बतादें कि हरित संरक्षण और जलवायु परिवर्तन को ध्यान में रखकर कार्य कर रही संस्था डेनीयल क्लब ट्रस्ट ने इस अभियान को लगातार विस्तारित करने की बात कही। इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष विदित कुमार सोनी, सचिव पंकज गुप्ता, मनीष, विजय प्रकाश, नेमतुल्लाह, अभिषेक गिरी, गौरव श्रीवास्तव, डा अमित, महाराजा दुबे, दीपक राम समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।ट्रस्ट ने आधिकारिक बयान मे बताया की आज के पौधरोपण के साथ ही 100 पौधे पुरे हुए और अब इसे और धार देने की जरुरत है।सचिव पंकज जी ने नीम और आवला जैसे पौधो की उपयोगिता के बारे मे लोगो को जानकारी दी और जागरूक किया।
सिवान
दयानंद आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में “एनीमिया मुक्त भारत अभियान” का हुआ शुभारंभ
लोकतंत्र न्यूज नेटवर्क, सिवान-; राष्ट्र सर्वोपरि की सोच रखने वाले देश के प्रबुद्ध नागरिकों का अखिल भारतीय संगठन भारत विकास परिषद् के संस्थापक डॉ सूरज प्रकाश जी के जयंती के अवसर पर गुरुवार को दयानंद आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के अस्पताल परिसर में भारत विकास परिषद् देशरत्न शाखा सिवान के तत्वावधान में “एनीमिया मुक्त भारत अभियान” का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर शहर के प्रसिद्ध जांच घर एक्यूरेट डायग्नोसिस सेंटर के सहयोग से दर्जनों महिलाओं का हीमोग्लोबिन जाँच कर के उन्हें डॉ अंजू सिंह के नेतृत्व में उचित परामर्श एवं मुफ्त दवा उपलब्ध कराया गया।इस मौके पर भारत विकास परिषद् देशरत्न शाखा के सचिव भारत भूषण पाण्डेय ने बताया कि परिषद् के द्वारा प्रति माह अलग-अलग स्थानों पर शिविर आयोजित कर के अधिक से अधिक महिलाओं एवं बालिकाओं का हीमोग्लोबिन जांच कर के उन्हें उचित परामर्श एवं मुफ्त में दवा उपलब्ध कराया जाएगा।
बताते चलें कि गुरुवार को डॉ सुरज प्रकाश जी के जयंती के अवसर पर सर्वप्रथम उनके तैल चित्र पर भारत विकास परिषद् देशरत्न शाखा सिवान के सदस्यों ने प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ सुधांशु शेखर त्रिपाठी के नेतृत्व में पुष्पांजलि अर्पित कर के डॉ सुरज प्रकाश जी को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर सचिव भारत भूषण पाण्डेय, कोषाध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ श्रवण सिंह, वरिष्ठ सदस्य नवीन सिंह परमार, रोहित कुमार, इंदल कुमार सिंह, निलेश वर्मा, आनंद मित्तल, मनोज कुमार सिंह, वरुण कुमार द्विवेदी, महिला बाल विकास प्रमुख डॉ अंजू सिंह,अस्पताल प्रभारी डॉ विजय गणेश यादव, डॉ शुभनारायण तिवारी
सहित दर्जनों की संख्या में भारत विकास परिषद् के सदस्य एवं शहर के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।