Uncategorized
कला साहित्य और संस्कृति के लिए समर्पित है थावे विद्यापीठ : डा. जे बी पाण्डेय
पटना -: थावे विद्यापीठ गोपालगंज का विशेष अधिवेशन सोमवार को बिहार की राजधानी पटना में प्रतिकुलपति डा जंग बहादुर पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।जिसमें अनेक कार्यक्रम आयोजित हुए।प्रथम सत्र में आचार्य परशुराम शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।द्वितीय सत्र में युवा संवाद का आयोजन किया गया।युवाओं के अनेक प्रश्नों का उत्तर देते हुए डा जे बी पाण्डेय ने कहा कि भारत युवाओं का देश है और युवाओं के पास जोश है और बुजुर्गों के पास होश है।यदि युवा अपने जोश में बुजुर्गों के होश को मिला दें तो सफलता उनके चरण चूमेगी।अतः उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है।डा पाण्डेय ने आगे कहा कि थावे विद्यापीठ अपने स्थापना काल (20.2.2016 से) ही कला,साहित्य और संस्कृति के लिए समर्पित रहा है। थावे विद्यापीठ शिक्षा-विदों,राष्ट्रभक्तों और समाजसेवियों को उनकी सेवाओं और उपलब्धियों के लिए विद्यासागर और विद्यावाचस्पति जैसी मानद् उपाधियों से अलंकृत करता रहा है।यह सबके लिए गौरव का संदर्भ है। भोजनावकाश के बाद तीसरा मुक्त और अलंकरण सत्र के.बी.एन. विश्वविद्यालय, झारखण्ड के कुलपति प्रो.एस. पी. यादव,कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो. श्रीपति त्रिपाठी,थावे विद्यापीठ के प्रतिकुलपति प्रो.जे.बी.पाण्डेय,उत्तरप्रदेश के शिकोहाबाद स्थित जे.एस. विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो.शैलेन्द्र सिंह, विद्यापीठ के कुलसचिव डॉ पी.एस. दयाल यति,प्रसिद्ध साहित्यकार श्रीमती ममता मेहरोत्रा एवं दयानंद आयुर्वेदिक महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. श्रीपति त्रिपाठी के संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ।अनेक शिक्षाविदों तथा समाज सेवियों को उनकी सेवाओं के लिए उन्हें विद्यासागर (डी.लिट) की मानद् उपाधि प्रदान की गई जिनमें प्रमुख हैं-डा.सुरेश कुमार,डा सुधांशु कुमार, डा अजित सिंह, डा निशि कांत पाठक, डा अजय कुमार धीमान, डा पुरुषोतम लाल चंद्राकर,डा सत्य प्रकाश यादव,डा गोवर्द्धन सिंह,डा नवीन कुमार,डा जनार्दन मिश्र आदि।
अनेक विद्वानों को विद्या वाचस्पति( पीएचडी) की मानद् उपाधि प्रदान की गई जिनमें प्रमुख हैं-डीएवी हेहल,रांची के प्राचार्य सह क्षेत्रीय निदेशक डा एम के सिंहा,डा अवंतिका सिंह,डा मधु मिश्रा,महाकवि डा राश दादा राश, राजस्थान के डा आनंद कुमार झाझंरिया और डा सुरेश कुमार शर्मा, बोकारो के डा व्यंकटेश शर्मा और डा रेणु शर्मा ,आजाद पत्र लखनऊ के प्रबंधक संपादक डा कामेश्वर नाथ राय ‘कमलेश’ डा कमल नयन ओझा ,श्वेता साक्षी,डा संगीता, डा शचीन्द्र कुमार उपाध्याय, कुंती प्रसाद, डा अंकेश कुमार, डा विंदेश्वर प्रसाद गुप्ता, डा प्रियंका कुमारी, डा बृज नंदन शर्मा और डा राम कुमार सिंह आदि। कार्यक्रम का आयोजन युवा सभागार गांधी मैदान पटना में किया गया।इस अवसर पर डा शैलेन्द्र सिंह को शंकर यति स्मृति सम्मान,(21000/) डा ममता मेहरोत्रा को माता रामदुलारी देवी सेवा सम्मान, डा श्रीपति त्रिपाठी को जिज्ञासा संसार प्रतिभा शिल्पी सम्मान, विश्व नाथ सिंह और प्रभात वर्मा को संयुक्त रूप से जिज्ञासा संसार कलम वीर सम्मान से नवाजा गया। शेष को 5000/रूपये का चेक,स्मृति चिन्ह, पुष्प गुच्छ और प्रमाण पत्र पुरस्कार में प्रदान किये गए। इस अवसर पर एक राष्ट्रीय कवि गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता आरा के महाकवि डा जनार्दन मिश्र ने की।कवि कवयित्रियों ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को गुदगुदाया और हंसाया जिनमें प्रमुख हैं डा मीना कुमारी परिहार,वैद्यराज डॉ अरुण कुमार गिरि,डा सुधांशु कुमार ,डा रमेशचंद्र, डा ध्रुव कुमार(आई.ए.एस.)डा विजय दोनारिया डा श्वेता,डा मधु मिश्रा, डा गिरिधारी लाल अग्रवाल, प्राचार्या डा मधु प्रभा सिंह,डा अरविंद आनंद, डा उमा शंकर सिंह, डा शंभु चौधरी, वंदना कुमारी, राज कांता राज,संजू सिंह, विंदु जी,डा रूबी भूषणऔर डा ममता मलहोत्रा प्रमुख रहीं। बंगलौर से आए हुए महाकवि डा राश दादा राश ने अपनी कविता सुनाकर श्रोताओं को झूमा दिया:-
न सोहरत के अलम् मांगू,
न दौलत का ठिकाना हो।
हो तो हो बस इतना,
मुहब्बत का जमाना हो।
कवि गोष्ठी का संचालन डा श्वेता जी ने ,सरस्वती वंदना पटना की सुप्रसिद्ध कवयित्री डा मीना परिहार ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डा कुमार प्रियम् ने किया। समारोह में आगत अतिथियों का भव्य स्वागत थावे विद्यापीठ के कुलसचिव डॉक्टर पी एस दयाल यति ने, संचालन कुमार सुंदरम् ने और धन्यवाद ज्ञापन अरविन्द आनंद और मंगलाचरण डा महंथ देवनायक दास ने किया।समारोह दर्शकों और केशरिया परिधान को धारण किये हुए उपाधि धारकों से खचाखच भरा था।सबने अलंकरण समारोह की भूरिश: प्रशंसा की। अधिवेशन का शुभारंभ थावे विद्यापीठ के कुलगीत के सामूहिक गायन से हुआ जबकि समापन राष्ट्रगान से।
बंगाल
मुहर्रम पर विधिव्यवस्था को लेकर मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की बैठक
लोकतंत्र न्यूज़ नेटवर्क, सिवान- मुख्य सचिव, बिहार की अध्यक्षता में आगामी मुहर्रम पर्व 2024 के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आहूत की गयी। जिसमें मुख्य रूप से विधि व्यवस्था, शांति समिति की बैठक, निरोधात्मक कार्रवाई एवं अन्य व्यवस्था आदि पर सभी जिलों के जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ विस्तार से चर्चा की गयी। विधि व्यवस्था के संबंध में उपर्युक्त स्थानों पर दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, संवदेनशील स्थानों को चिन्हित करना, रूट का सत्यापन एवं विगत वर्षों में हुई घटनाओं की जानकारी प्राप्त कर ससमय उचित कार्रवाई करने का आदेश दिया गया ताकि विधि व्यवस्था बनी रहे। जिलास्तर से लेकर अनुमंडल एवं थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक का आयोजन कराने के साथ-साथ संबंधित अनुमंडलों में मुहर्रम पर्व के अवसर पर विभिन्न धाराओं के तहत असामाजिक व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने की आवश्यकता है। मुहर्रम पर्व के अवसर पर यातायात व्यवस्था सुचारू रखने हेतु नगर गश्ती दल, ध्वनी प्रदुषण / मद्यनिषेध पर रोक, चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ किये जाने का निदेश दिया गया ताकि मुहर्रम पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में अमनो अमान एवं भाईचारे के साथ मनाया जा सके। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सिवान जिला से जिला पदाधिकारी सिवान, पुलिस अधीक्षक सिवान, सुश्री नेहा कुमारी प्रशिक्षु आई०ए०एस० एवं विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा सिवान आदि उपस्थित रहे।
सिवान
सेल्फी विथ प्लांट अभियान के अंतर्गत किया गया पौधरोपण
लोकतंत्र न्यूज़ नेटवर्क, सिवान-; सेल्फी विथ प्लांट के अंतर्गत एक बार फिर से रविवार को हसनपूरवा गाँव में आवला और नीम के पौधों को लगाकर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया गया।इस अभियान के अंतर्गत लगातार प्रत्येक रविवार को वृक्षरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का शपथ लिया गया जिसमें डेनीयल क्लब ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्यों के साथ अमित वेलफेयर ट्रस्ट के निदेशक अमित सिंह भी मौजूद रहे। बतादें कि हरित संरक्षण और जलवायु परिवर्तन को ध्यान में रखकर कार्य कर रही संस्था डेनीयल क्लब ट्रस्ट ने इस अभियान को लगातार विस्तारित करने की बात कही। इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष विदित कुमार सोनी, सचिव पंकज गुप्ता, मनीष, विजय प्रकाश, नेमतुल्लाह, अभिषेक गिरी, गौरव श्रीवास्तव, डा अमित, महाराजा दुबे, दीपक राम समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।ट्रस्ट ने आधिकारिक बयान मे बताया की आज के पौधरोपण के साथ ही 100 पौधे पुरे हुए और अब इसे और धार देने की जरुरत है।सचिव पंकज जी ने नीम और आवला जैसे पौधो की उपयोगिता के बारे मे लोगो को जानकारी दी और जागरूक किया।
सिवान
दयानंद आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में “एनीमिया मुक्त भारत अभियान” का हुआ शुभारंभ
लोकतंत्र न्यूज नेटवर्क, सिवान-; राष्ट्र सर्वोपरि की सोच रखने वाले देश के प्रबुद्ध नागरिकों का अखिल भारतीय संगठन भारत विकास परिषद् के संस्थापक डॉ सूरज प्रकाश जी के जयंती के अवसर पर गुरुवार को दयानंद आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के अस्पताल परिसर में भारत विकास परिषद् देशरत्न शाखा सिवान के तत्वावधान में “एनीमिया मुक्त भारत अभियान” का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर शहर के प्रसिद्ध जांच घर एक्यूरेट डायग्नोसिस सेंटर के सहयोग से दर्जनों महिलाओं का हीमोग्लोबिन जाँच कर के उन्हें डॉ अंजू सिंह के नेतृत्व में उचित परामर्श एवं मुफ्त दवा उपलब्ध कराया गया।इस मौके पर भारत विकास परिषद् देशरत्न शाखा के सचिव भारत भूषण पाण्डेय ने बताया कि परिषद् के द्वारा प्रति माह अलग-अलग स्थानों पर शिविर आयोजित कर के अधिक से अधिक महिलाओं एवं बालिकाओं का हीमोग्लोबिन जांच कर के उन्हें उचित परामर्श एवं मुफ्त में दवा उपलब्ध कराया जाएगा।
बताते चलें कि गुरुवार को डॉ सुरज प्रकाश जी के जयंती के अवसर पर सर्वप्रथम उनके तैल चित्र पर भारत विकास परिषद् देशरत्न शाखा सिवान के सदस्यों ने प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ सुधांशु शेखर त्रिपाठी के नेतृत्व में पुष्पांजलि अर्पित कर के डॉ सुरज प्रकाश जी को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर सचिव भारत भूषण पाण्डेय, कोषाध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ श्रवण सिंह, वरिष्ठ सदस्य नवीन सिंह परमार, रोहित कुमार, इंदल कुमार सिंह, निलेश वर्मा, आनंद मित्तल, मनोज कुमार सिंह, वरुण कुमार द्विवेदी, महिला बाल विकास प्रमुख डॉ अंजू सिंह,अस्पताल प्रभारी डॉ विजय गणेश यादव, डॉ शुभनारायण तिवारी
सहित दर्जनों की संख्या में भारत विकास परिषद् के सदस्य एवं शहर के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।