महाराष्ट्र
मुंबई में नाइट कर्फ्यू पर विचार : बढ़ते कोरोना मरीजों के कारण मेयर ने दिए संकेत, स्थानांतरित हो सकते हैं भीड़ वाले बाजार
मुंबई में रोज बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए महानगर में नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता है। मेयर किशोरी पेडनेकर ने बृहस्पतिवार को यह संकेत दिए। उन्होंने यह भी कहा कि भीड़ वाले बाजारों दूसरी जगह स्थानांतरित करने पर भी विचार चल रहा है।
लॉकडाउन से बचने के लिए मिलकर निपटना होगा
मेयर ने कहा कि मैं सोचती हूं कि मुंबई में नाइट कर्फ्यू अब जरूरी हो गया है। इसके साथ ही हम भीड़भाड़ वाले बाजारों को दूसरी जगह स्थानांतरित करने के बारे में भी सोच रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुंबईकर को इस महामारी से मिलकर निपटना होगा, ताकि लॉकडाउन से बचा जा सके। मुंबई में बढ़ते मामलों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में मेयर ने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के सीएम पहले ही लोगों को अल्टीमेटम दे चुके हैं कि वे लॉकडाउन नहीं चाहते हैं तो कोरोना गाइड लाइन का पालन करें। बीएमसी के अनुसार बुधवार तक बृहद मुंबई में कोरोना के 3,49,958 केस मिल चुके हैं और 11,547 मरीजों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में 1,52,760 सक्रिय केस हैं। अब तक 36,39,989 लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं।
महाराष्ट्र में 23 हजार से ज्यादा मरीज
बुधवार को महाराष्ट्र में एक दिन में रिकॉर्ड 23,179 मरीज मिले जो कि पिछले छह महीने में सबसे अधिक है। पुणे में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,745 नए केस मिले और 15 मरीजों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में 17 सितंबर को 24,619 कोविड-19 पॉजिटिव केस मिले थे। बुधवार को महाराष्ट्र में कोविड से 84 मौतें हुईं। महाराष्ट्र में मंगलवार की अपेक्षा बुधवार को 30 फीसदी तक कुल मामलों में इजाफा हुआ। 1 मार्च से 17 मार्च के बीच राज्य में कोरोना के रोजाना मामलों में चार गुना इजाफा हुआ है। यहां तक कि महाराष्ट्र के कई शहरों में रोजाना आने वाले केस पंजाब, गुजरात और मध्य प्रदेश के कुल केस से भी ज्यादा हैं।
Uncategorized
अखिल भारतीय गोस्वामी महासभा द्वारा ‘वर-वधु मेलावा 2023′ कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन
सचिन कुमार पर्वत, लोकतंत्र न्यूज़ नेटवर्क,
अकोला(महाराष्ट्र)- ; दिनांक 8 जनवरी रविवार 2023 अकोला महाराष्ट्र में वर-वधु मेलावा 2023 का कार्यक्रम लगभग 5 – 6 हज़ार स्वजातीय बंधुओं की उपस्थिति में रथयात्रा एवं गाजे बाजे के साथ बहुत ही सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। जिसमें लगभग महाराष्ट्र के समस्त पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।जिसमें श्री दिलीप मोतीराम पुरी व श्रीमती संगीता भारती एवं उनकी पूरी टीम का कार्य बहुत ही सराहनीय रहा।विशेष कर समाधि भूमि व शिव मंदिर के निर्माण कार्य का प्रयास महत्वपूर्ण था।कार्यक्रम में शामिल अखिल भारतीय गोस्वामी महासाभा,दिल्ली के अध्यक्ष महंत सचिदानंद गिरि गोस्वामी ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए समाज से इसमें तन,मन, धन से सहयोग करने की अपील की।कार्यक्रम का प्रबंधन व व्यवस्था भी शानदार रही। सुबह जलेबी,पोहा,चाय का नाश्ता एवं दोपहर में सुरुचि भोजन की व्यवस्था भी की गई थी। बाहर से आने वाले अतिथियों के रहने की भी सुंदर व्यवस्था की गई थी।उक्त जानकारी दी।
जुर्म
PFI का पाकिस्तान कनेक्शन? पुणे में लगाए ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे
महाराष्ट्र (पुणे)-: गुरुवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की अगुवाई में देश भर में पीएफआई पर कार्रवाई की गई थी। इस चरमपंथी इस्लामी संगठन के 106 नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था।राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की ओर से गुरुवार को देशभर में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के ठिकानों पर छापेमारी के एक दिन बाद पुणे में जोरदार प्रदर्शन हुआ। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे पीएफआई के 35 से ज्यादा सदस्यों को हिरासत में ले लिया। इस दौरान पुणे में जिला कलेक्टर ऑफिस के बाहर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे सुने गए।न्यूज एजेंसी एएनआई ने इन नारों का एक वीडियो ट्वीट किया है। इसके साथ एजेंसी की ओर से एक नोट भी जारी हुआ है। जो कुछ इस तरह से है- ‘नोट: मूल वीडियो फीड में उच्च परिवेश शोर के कारण नारों के कुछ हिस्से धीमे थे। मौके पर मौजूद संवाददाताओं ने नारों की जानकारी की पुष्टि की है।
पुणे में PFI के 35-40 कार्यकर्ता हिरासत में
बूंदगार्डन पुलिस थाने के सीनियर इंस्पेक्टर ने कहा कि पीएफआई के 35-40 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया, क्योंकि उन्हें प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं दी गई थी। PFI के कार्यकर्ता ED-CBI-पुलिस की छापेमारी के खिलाफ इकट्ठे हुए थे। कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने शुक्रवार को हिरासत में लिया था, जिन्हें आज सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है।
गुरुवार को देश भर में PFI के खिलाफ छापेमारी
एनआईए की अगुवाई में गुरुवार को पीएफआई पर कार्रवाई की गई थी। इस चरमपंथी इस्लामी संगठन के 106 नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था। अधिकारियों के मुताबिक, देश में कथित रूप से आतंकी गतिविधियों का समर्थन करने के लिए पीएफआई के विरुद्ध 15 राज्यों में 93 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की गई थी।
‘PFI ने भारत के प्रति फैलाई नफरत’
वहीं, एनआईए ने दावा किया है कि पीएफआई के कार्यालयों और उसके नेताओं के ठिकानों पर की गई देशव्यापी छापेमारी के दौरान जब्त दस्तावेजों में बेहद संवेदनशील सामग्री मिली है, जिसमें एक समुदाय विशेष के प्रमुख नेताओं को निशाना बनाया गया है। कोच्चि में विशेष एनआईए अदालत में सौंपी गई रिमांड रिपोर्ट में जांच एजेंसी ने यह आरोप भी लगाया है कि इस चरमपंथी इस्लामी संगठन ने युवाओं को लश्कर-ए-तैयबा और इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) जैसे आतंकवादी समूहों में शामिल होने के लिए बरगलाया।
‘विदेश में रहने वालों के जरिए छुपाकर भेजा पैसा’
ईडी ने शुक्रवार को बताया था कि पीएफआई के विदेश में रहने वाले कुछ सदस्यों ने भारत में प्रवासी भारतीयों (एनआरआई) खातों में कोष भेजा, जिसे बाद में कट्टरपंथी इस्लामी संगठन को ट्रांसफर कर दिया गया। इसका मकसद विदेशी वित्तोषण से संबंधित कानून से बचना था। ED ने आरोप लगाया कि PFI ने विदेश में कोष इकट्ठा किया और उसे हवाला/अन्य माध्यम से भारत भेजा। कोष पीएफआई/सीएफआई और अन्य संबंधित संगठनों के सदस्यों, कार्यकर्ताओं या पदाधिकारियों के खातों के जरिए भी भेजा गया।
देश
महाराष्ट्र में कोरोना लेने लगा है जान, 24 घंटे में आए 49,447 मामले, 277 लोगों ने तोड़ा दम
महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है. आज 49447 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 277 लोगों की मौत हुई है. वहीं, मुंबई में पिछले 24 घंटों में 9,090 नए केस और 27 लोगों की मौत हुई है. राज्य में मृत्यु दर 1.88% है. इधर, दिल्ली में कोरोना के 3567 नए मामले सामने आए हैं और 10 मौतें दर्ज की गई हैं.