जुर्म
मुजफरपुर में विधवा को बंधक बना दिनदहाड़े 50 लाख की लूट, 3 करोड़ की प्रॉपर्टी के पेपर भी ले गए लुटेरे
बिहार डेस्क -: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक कारोबारी के घर से दिनदहाड़े 50 लाख की लूट हो गई। सदर थाना इलाके के बीबीगंज में बुधवार दोपहर ढाई बजे बालू-गिट्टी-सीमेंट व्यवसायी सविता रंजन के घर में घुसे दो अपराधियों ने चाकू की नोक पर 50 लाख रुपये की संपत्ति लूट ली। अपराधियों ने 30 मिनट तक तीन कमरे में एक-एक अलमारी खोलकर 10 लाख रुपये नकदी और 40 लाख की कीमत के गहने लूट लिए। वे करीब तीन करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी के कागजात भी ले गए। रुपये और गहने से ज्यादा अपराधी प्रॉपर्टी के पेपर की बेताबी से तलाश कर रहे थे। सविता रंजन ने पुलिस को बताया कि वारदात के वक्त उनका बड़ा पुत्र शिवम रंजन और मां कृष्ण कुमारी देवी घर पर थीं। ज्यादा उम्र हो जाने से मां को दिखाई और सुनाई नहीं देता है। अपराधियों ने दरवाजे पर दस्तक दी तो शिवम गेट पर पहुंचा। दरवाजा अंदर से लॉक था। बाहर से अपराधियों ने आवाज दी कि चायपत्ती बेचते हैं, खरीदेंगे क्या? शिवम ने इनकार कर दिया। तब अपराधियों ने कहा कि ठीक है, एक ग्लास पानी ही पिला दीजिए। ग्लास में पानी लेकर शिवम ने जैसे ही गेट खोला, दोनों अपराधी उसके पेट में चाकू भिड़कर धक्का देते हुए घर के अंदर कर लिया और गेट बंद कर दिया। शिवम ने शोर मचाना चाहा तो अपराधियों ने कहा कि घर में बूढ़ी नानी और पड़ोसी को सजग करना चाहते हो, चाकू से गला काट देंगे। इसपर शिवम डर गया।अपराधियों ने उसे बांधने के लिए फर्श पर पटका तो शिवम ने विरोध किया। इस क्रम में अपराधियों ने उसके कांधे पर दांत से काट लिया। शिवम के हाथ-पैर बांधने के साथ उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। उसे फर्श पर लिटाकर एक अपराधी चाकू भिड़ाए रहा। दूसरे अपराधी ने अलमारी खोलकर कैश और गहने बैग में भर लिए। प्रॉपर्टी के पेपर तलाशने के लिए अलमीरा, दीवान के बॉक्स, अटैची आदि के तमाम सामान बिखेर दिए। प्रॉप्रटी के पेपर मिलने में विलंब होने पर शिवम के साथ मारपीट भी की। जब सारे पेपर मिल गये तो शिवम को फर्श पर छोड़कर सीसीटीवी का डीबी बॉक्स खोलकर साथ लेते गए। अपराधी बीबीगंज मोहल्ला वाली सड़क की ओर से गेट खोलवाकर घर में आए और लूटपाट के बाद पीछे के दरवाजे का ताला तोड़कर एनएच-28 की ओर निकल गए। अपराधी दो मोबाइल भी अपने साथ ले गए हैं, जो शाम पांच बजे तक चालू था। इसकी लोकेशन चांदनी चौक से कांटी की ओर मिली। वारदात की सूचना मिलने के बाद सदर थानेदार और पुलिस अधिकारी क्राइम मीटिंग के बाद घटनास्थल पर पहुंचे। एसएसपी का कहना है कि लुटेरों की पहचान के लिए बीबीगंज से चांदनी चौक तक एक-एक सीसीटीवी खंगाला जा रहा है। पूछताछ में किसी करीबी का हाथ होने की आशंका घर वाले जता रहे हैं। इस दृष्टिकोण से भी जांच की जा रही है। ज्ञात हो कि सविता रंजन के पति नलिनी रंजन की मौत बीते साल 24 अप्रैल को कोरोना से हो गई थी। नलिनी रंजन भाजपा के नेता और तुर्की ओपी के मधौल गांव के रहने वाले थे। सविता बीबीगंज स्थित मायके में रहकर कारोबार संभाल रही है। पुत्र शिवम भी इसमें हाथ बंटाता है। शहर से लेकर कांटी और मधौल तक काफी प्रॉपर्टी है। छोटा पुत्र 10 साल का शुभम रंजन वारदात के समय स्कूल में था।सविता रंजन और पुत्र शिवम ने पुलिस को बताया कि अपराधी घर के एक-एक कोने से वाकिफ थे। सीसीटीवी का डीवीआर बॉक्स कहां रहता है और किस अलमारी में कैश और गहने मिलेंगे, इस बारे में भी जानते थे। प्रॉपर्टी और पेपर के संबंध में भी बहुत कुछ जान रहे थे। वारदात के समय सविता कांटी स्थित दुकान पर गई थी, यह भी अपराधी जानते थे। सदर थानेदार सत्येंद्र मिश्र ने बताया कि इससे लगता है कि काफी दिनों से अपराधी इस परिवार की रेकी कर रहे थे।
जुर्म
सिवान में फाइनेन्सकर्मी की गोली मारकर हत्या
लोकतंत्र न्यूज़ नेटवर्क, सिवान -; बेख़ौफ़ अपराधियों ने बुधवार की रात करीब 7 बजे एक फाइनेंसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान छपरा जिले के डेरनी थानाक्षेत्र के डेरनी सुतिहाल गाँव निवासी जवाहर प्रसाद के पुत्र नीरज कुमार के रूप में हुई है।सिवान एसपी ने बताया कि नीरज कुमार भारत फाइनेंस कंपनी में फील्ड आफिसर का काम करते थे। बुधवार की रात 6:30 बजे हुसैनगंज थानाक्षेत्र के सहबाज पुर-हबीबनगर के समीप अज्ञात अपराधियों ने बाइक और पैसा छीनने का प्रयास किया इसका विरोध करने पर उन्होंने नीरज कुमार को गोली मार दिया जिससे उनकी मौत हो गई।पुलिस द्वारा शव को कब्ज़े में लेकर सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में नीरज की मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल से नीरज कुमार का हेलमेट व मोबाइल बरामद कर अज्ञात अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी हेतु छापेमारी कर रही है।
जुर्म
RPF ने थावे में छापेमारी कर टिकट जालसाज को किया गिरफ्तार,अवैध टिकट व कैश ज़ब्त
लोकतंत्र न्यूज़ नेटवर्क, वाराणसी -; मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डा अभिषेक के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल,वाराणसी द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़, यात्रियों की सुविधा हेतु रेल आरक्षित टिकटों के अवैध कारोबार की रोकथाम सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जा रहा है।
इसी क्रम में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट थावे के प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप ने सहायक उपनिरीक्षक- उमाकान्त मिश्रा, हेड कांस्टेबल सन्तोष कुमार गुप्ता, का. विनय कुमार सिह , कॉन्स. अभिषेक कुमार भारती एवं रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट- सिवान के जवानो के साथ थावे स्थित दुकान विजय कम्प्यूटर टूर एण्ड ट्रेवेल्स पर छापा मारकर ई-टिकटो का अवैध कारोबार करने वाले विजय कंप्यूटर टूर एण्ड ट्रेवल्स के संचालक अमलेश कुमार पुत्र गोपाल सिंह, निवासी ग्राम – त्रिलोकपुर, थाना- उचकागांव, जिला गोपालगंज बिहार उम्र 24 वर्ष को 34 अदद रेल आरक्षित ई – टिकट जिनकी किमती रु. 47978/- है । in टिकटों में 15 टिकट सामान्य ई- टिकटों कीमत रु 20816.60/- यात्रा शेष है व शेष 19 ई-टिकट पर यात्रा पूर्ण की जा चुकी है की कीमत रु. 27161.40/- सभी तत्काल रेल ई- टिकट के साथ गिरफ्तार किया गया ।
दुकान संचालक अमलेश कुमार फर्जी पर्सनल यूजर आई.डी पर रेलवे आरक्षित ई-टिकट तत्काल को प्रतिबन्धित साफ्टवेयर सिक्का कि मदद से बनाकर जरुरतमंदो को 400/- रु. से 500/- रू प्रति यात्री टिकट अतिरिक्त मूल्य लेकर एवं 200/- रु. से 300/- रु. प्रति यात्री सामान्य टिकट पर अतिरिक्त मूल्य लेकर बेचता पाया गया है। दुकानदार के पास कोई एजेन्ट आई.डी नहीं मिली किन्तु प्रतिबंन्धित साफ्टवेयर – सिक्का_V2/ Gaddar तथा 19 व्यक्तिगत यूजर आई.डी अवैध ई –टिकट बनाना पाया गया है । इस अपराध का पंजीकरण – मु.अ.सं . 205/2023, अन्तरगत धारा 143 रेल अधिनियम के अंतर्गत सरकार बनाम . अमलेश कुमार रे.सु.ब.पोस्ट- थावे जं. दिनाँक- 23.08.2023 , पंजीकृत किया गया। इस अपराधिक मामले की जाँच उप निरीक्षक श्री रूपेश कुमार शुक्ला द्वारा की जा रही है ।
जुर्म
डीएम के निर्देश पर 9 शराब माफियाओं के घर छापेमारी में 62 कार्टन शराब ज़ब्त,तीन नामज़द
लोकतंत्र न्यूज नेटवर्क, सिवान – ; जिला पदाधिकारी सिवान श्री मुकुल कुमार गुप्ता के निदेशानुसार विशेष छापेमारीअभियान के अंतर्गत मद्य (शराब ) निषेध सम्ब्नधित छापेमारी की गयी। यह छापेमारी शुक्रवार 30 जून को रात्रि 11:00 बजे से 1 जुलाई पूर्वाह्न 3:00 बजे तक चली। इस छापेमारी में सिवान ज़िले के चिन्हित 9 माफियाओं के घरो पर छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान प्रतापपुर में प्रकाश सिंह नामक शराब माफिया के स्थान पर भारी मात्रा में 62 कार्टूनों से भरा 558 लीटर बंटी-बबली शराब को जब्त किया गया। इसके साथ ही एक स्कार्पियो गाड़ी और 2 बाइक को जब्त किया गया। उत्पाद अधिनियम के तहत प्रकाश सिंह एवं 2 नामजद प्रिंस प्रताप सिंह और उज्जवल सिंह पर फरार केस दर्ज किया गया।
छापेमारी उत्पाद अधीक्षक सिवान श्री प्रियरंजन के नेतृत्व में किया गया जिनके साथ उत्पाद निरीक्षक श्री समरजीत सिंह , सब – इंस्पेक्टर श्री अनूप कुमार, धर्मेंद्र कुमार एवं सुमेधा कुमारी, सहायक उपनिरीक्षक सुनील यादव और बसंत महतो एवं सैप के फाॅर्स मौजूद थे।