Politics
नीतिश के साथ गठबंधन के बाद तेजस्वी ने विपक्षी दलों को दी नसीहत, कहा- ‘भाजपा से डरे नहीं, लड़ें ’
बिहार में एनडीए का गठबंधन टूट गया और अब महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। नीतीश कुमार सीएम और तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे। तेजस्वी यादव ने देश के विपक्षी दलों को बड़ी नसीहत भी दी है।
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने बिहार में खेला करने के बाद देश के विपक्षी बलों को बड़ी सीख दी है। बिहार में महागठबंधन की फिर से सरकार बनने जा रही है और नीतीश कुमार दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे। नीतीश कुमार की जेडीयू अब बीजेपी का साथ छोड़कर आरजेडी, कांग्रेस, वाम दलों संग सरकार का गठन कर रही है। तेजस्वी यादव ने मंगलवार को कहा कि यह कदम देश के तमाम विपक्षी दलों को एक बड़ा संदेश है। हमने दिशा दिखाई है। बीजेपी डर की राजनीति करती है, लेकिन हमें डरना नहीं है।
तेजस्वी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आप मजबूती के साथ खड़े होते हैं तो जनता भी आपके साथ रहती है। जनता के मुद्दे पर बिना डरे खड़े हों, तो पूरा देश आपके साथ खड़ा हो सकता है। विपक्ष को एकजुट रहने की जरूरत है। पूरे देश में बीजेपी जो एजेंडा चला रही है, वो लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। बीजेपी का उद्देश्य सिर्फ डराकर अपना काम करना है। जो डरता है, उसे डराओ और जो बिकता है उसे खरीदो।तेजस्वी ने आगे कहा कि बीजेपी का एजेंडा यह है कि वह सबसे पहले अपने सहयोगी दलों को निपटाती है। पंजाब और महाराष्ट्र इसका उदाहरण है। इन राज्यों में जो हुआ, वो किसी से नहीं छिपा है। बीजेपी किसी भी पार्टी को आगे नहीं बढ़ने देना चाहती, वो जिसके साथ रहती है उसे ही निपटाने में जुटी रहती है।तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह क्षेत्रीय दलों को खत्म करने के एजेंडे पर काम कर रही है। बिहार को लोकतंत्र की जननी माना जाता है और वहीं पर आकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने इस एजेंडे को सार्वजनिक करते हैं। मगर बिहार इसी किसी भी हालत में स्वीकार नहीं करेगा। यहां उनका एजेंडा काम नहीं करने वाला। हालत यह है कि अब विपक्ष में केवल बीजेपी बच गई है। उसके साथ कोई खड़ा नहीं है। जनविरोधी कार्यों का यही परिणाम होता है। पूरे पूर्वोत्तर में बीजेपी का कोई साथी नहीं रह गया है।
Politics
विधायक सी एन गुप्ता ने इंटरसिटी एक्सप्रेस को सोनपुर स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
लोकतंत्र न्यूज नेटवर्क, छपरा-;
यात्री सुविधा को ध्यान में रखकर और परिचालन में आमजन को सहूलियत के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस का पुनः परिचालन रेलवे द्वारा किया जा रहा है यह एक अभूतपूर्व निर्णय है. इससे आम जनों के साथ साथ नौकरी पेशा दैनिक यात्रियों को भी काफी सहूलियत होगी उक्त बातें कही छपरा विधायक डॉक्टर सी एन गुप्ता ने. विधायक ने कहा कि मोदी सरकार लोगों के हित के लिए हमेशा तत्पर रहती है लेकिन कागजी प्रक्रिया के कारण इंटरसिटी एक्सप्रेस के परिचालन में थोड़ी देरी हुई है अब इसके परिचालन के पुनः शुरू हो जाने से काफी सहूलियत होगी. इस दौरान स्थानीय सोनपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे के अधिकारियों एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ छपरा विधायक डॉक्टर सी एन गुप्ता ने सोमवार को हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।
Politics
डॉ प्रजापति त्रिपाठी बने अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा का अध्यक्ष
लोकतंत्र न्यूज़ नेटवर्क, सिवान-; अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा, सिवान इकाई के तत्वावधान में रविवार को सिवान स्थित भगवान पैलेस में संगठन विस्तार समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष शिवधारी दुबे ने की।संगठन विस्तार समारोह के दौरान प्रदेश अध्यक्ष शिवधारी दुबे ने दयानंद आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य डॉ प्रजापति त्रिपाठी को सिवान इकाई का जिलाध्यक्ष नियुक्त करते हुए उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा।इस दौरान उन्होंने ब्राह्मण समाज को मजबूत करने पर जोर देते हुए कहा कि इसके लिए संगठन को और धारदार बनाने की आवश्यकता है।वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने 51 सदस्यीय समिति का गठन कर प्रत्येक सदस्यों से एक- एक हजार रुपये का आर्थिक सहयोग करने की बात कही जिससे कि ब्राह्मण समाज के गरीब व जरूरतमंद परिवार के बच्चियों की शादी में आर्थिक सहयोग किया जा सके।जिलापरिषद की पूर्व अध्यक्ष लीलावती गिरि ने कहा कि वे ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा से जोड़ने का कार्य करेंगी जिससे कि सभा में मातृशक्ति की समस्याओं को समझा जा सके और उनका समाधान व उन्हें उचित सम्मान मिल सके।वहीं डॉ वाचस्पति त्रिपाठी ने कहा कि यह सर्वविदित है कि ब्राह्मण समाज सदियों से पूज्यनीय और श्रेष्ठ रहा है, जरुरत है कि अपने गौरवशाली वैभव को पुनः प्राप्त कर ब्राह्मण समाज को और मजबूत किया जा सके जिससे कि समाज और राष्ट्र का कल्याण हो।वहीं डॉ प्रजापति त्रिपाठी ने जिलाध्यक्ष नियुक्ति पर प्रदेश इकाई एवं आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि जो दायित्व मुझे मिला है मैं सम्पूर्ण निष्ठा व समर्पण के साथ खरा उतरने का प्रयास करूंगा साथ ही ब्राह्मण समाज को एकजुट व मजबूत करने के लिए संगठन को जिला से लेकर पंचायत व सभी वार्डों तक विस्तार कर सम्पूर्ण ब्राह्मण समाज को एकजुट किया जायेगा।साथ ही समाज के लोगों की समस्याओं को समझने जानने व समाधान का पूरा प्रयास किया जाएगा जिससे कि संगठन को भी समाज का भरपूर समर्थन मिल सके।इस परम उद्द्येश्य की प्राप्ति हेतु ब्राह्मण समाज का सहयोग अपेक्षित है।आप सभी गणमान्य आगंतुकों ने अपनी उपस्तिथि दर्ज कराकर इस समारोह को सफल बनाया इसके लिए आप सभी के प्रति ह्रदय से आभार व साधुवाद प्रकट करता हूँ।आपकी उपस्थिति व संगठन के प्रति निष्ठा व समर्पण को देखते हुए पूर्ण विश्वास है कि संगठन अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने में निश्चित ही सफल होगा”।इस मौके पर उपाध्यक्ष विजय मिश्रा,पत्रकार अरबिंद पांडेय,अधिवक्ता विजय पांडेय,दयानन्द आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल के प्राचार्य डॉ सुधांशु शेखर त्रिपाठी, माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ बागेन्द्र नाथ पाठक,वैद्य वीरेंद्र उपाध्याय,डॉ उपेंद्र पर्वत, प्रभाकर पाण्डेय, प्रकाश पांडेय,मधुरंजन तिवारी,सुशील पांडेय, सुधीर द्विवेदी,सुनील पांडेय तथा सचिन पर्वत सहित ब्राह्मण समाज के सैकड़ो गणमान्य उपस्थित रहे।
Politics
भयमुक्त व निष्पक्ष चुनाव को लेकर जिले में धारा 144 लागू,जिलाप्रशासन मुस्तैद
लोकतंत्र न्यूज़ नेटवर्क, सिवान-;
आसन्न लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित चुनाव प्रचार की अवधि समाप्त होने के अवसर पर आज दिनांक 23/05/2024 को समाहरणालय स्थित सभागार में अपराहन 06 बजे से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सिवान तथा पुलिस अधीक्षक सिवान द्वारा प्रिंट एवम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियो के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। जिसमें उन्होंने कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मीडिया का ध्यान आकृष्ट किया। यथा –
तीन स्तरीय सुरक्षा के बीच मतदान केंद्रों पर डाले जायेंगे वोट।
- प्रेस वार्ता में उन्होने स्पष्ट किया कि-सुबह 07 बजे से शाम 06 बजे तक डाले जा सकेंगे वोट।
सीवान जिला में छठवें चरण में 25 मई 2024 को होनेवाले मतदान को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।सभी मतदाताओं के घर तक मतदाता पर्ची वितरित करने का कार्य पूरा कर लिया गया है।यह पर्ची मतदान के लिये अनिवार्य नहीं है,इसके बिना भी किसी को मतदान से वंचित नहीं किया जा सकता है। चुनाव प्रचार शाम पांच बजे समाप्त हो गया। धारा 144 पूरी तरह प्रभावी है। असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।मतदान केंद्रों पर तीन स्तरीय सुरक्षा के इंतजाम होंगे। इसमें अर्धसैनिक बल, जिला पुलिस व होमगार्ड की तैनाती रहेगी।. जिले के होटलों व लॉज में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।जिससे की किसी भी तरह के संदिग्ध लोगों की पहचान कर त्वरित कार्रवाई की जा सके।जिले के 1015 संवेदनशील स्थानों को चिह्नित किया गया है, जहां विशेष नजर रखी जा रही है।.इन स्थानों पर केंद्रीय सशस्र बलों को तैनात किया जायेगा। अब तक 14 हजार 436 लोगों से बांड भरवाये जा चुके है ,पुलिस कार्रवाई के दौरान 17 अवैध हथियार व 38 कारतूस जब्त किये गये है,79 हजार 979 लीटर शराब जब्त किये गये है।
मतदान के दिन के लिये विधानसभावार कंट्रोल रूम बनाये गये हैं ।जहां से मतदान से संबंधित किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जायेगी ।.आंबेडकर भवन में बनाये गये कंट्रोल रूम में वरीय पदाधिकारी तैनात किये गये हैं,विधानसभा क्षेत्र सीवान सदर के कंट्रोल रूम का फोन नं. 06154 242000 तथा जीरादेई कंट्रोल रूम का फोन नं.06154242310 है. जिसके इंचार्ज वरीय उप समाहर्ता विकास कुमार को बनाया गया है,जिनका मोबाइल नंबर 9315979531 है।. इसी तरह दरौली कंट्रोल रूम का नंबर 06154 242410 व रघुनाथपुर के लिये 06154 242420 है.जिसकी प्रभारी डीपीओ आईसीडीएस श्रीमति तारणी कुमारी को बनाया गया है ,जिनका मोबाइल नंबर 9431005032 है। दरौंदा के कंट्रोल रूम का फोन नंबर 06154 242430 व बड़हरिया के लिये फोन नंबर 06154 291313 है ,इसके प्रभारी जिला समाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक हिमांशू पांडे को बनाया गया है,जिनका मोo नंबर 9773607414 है।उधर गोरयाकोठी के लिये बनाये गये कंट्रोल रूम का नंबर 06154 291327 तथा महाराजगंज के लिये फोन नंबर 06154 242440 जारी किया गया है,जिसके प्रभारी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सीवान आलेख कुमार शर्मा को बनाया गया है.जिनका मोo.नंo 8400233991है।
इसके अलावा विधानसभावार 65 जोनल दंडाधिकारी, 291 सेक्टर पदाधिकारी के साथ ही 24 त्वरित कार्यबल तैनात रहेंगे, ताकि शांतिपूर्ण, भयमुक्त एवम निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराया जा सके।इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी सिवान, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा सिवान, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी सिवान, नोडल पदाधिकारी मीडिया/एमसीएमसी/पैड न्यूज कोषांग तथा अवर निर्वाचन पदाधिकारी सिवान सदर सहित प्रिंट एवम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।