देश
डीएम ने सिवानवासियों से की शान्ति की अपील कहा, “उपद्रवियों पर होगी कठोर कार्रवाई नौकरी से होंगे वंचित
सचिन कुमार पर्वत (सिवान)- जिला पदाधिकारी द्वारा ज़िले में शांति व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी अनुमंडल में धारा 144 लागू कर दी गई है। साथ ही जिला अंतर्गत आने वाले सभी रेलवे स्टेशन ,सरकारी कार्यालय एवं संवेदनशील स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल प्रतिनियुक्त किए गये है।
2.ज़िलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा भ्रमणशील रहते हुए विधि व्यवस्था संधारण किया जा रहा।
3.जिला प्रशासन ,रेलवे के वरीय पदाधिकारियों के सम्पर्क में रहते हुए सभी ट्रेनों को सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के साथ स्टेशन से पास कराया जा रहा है।
4. ज़िलाधिकारी ने सभी सिवानवासियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने का अनुरोध किया है।
5.प्रशासन का आसूचना संग्रह तंत्र पूर्णतः सक्रिय है। उपद्रवियों पर सरकार की पैनी नजर है। गड़बड़ी करने वालों को बख्सा नहीं जाएगा।
6.जिला पदाधिकारी द्वारा सिवान की जनता से अपील किया गया कि सरकारी संपत्ति जनता की संपत्ति है उसकी रक्षा करना सब की जिम्मेवारी है । किसी भी प्रकार की संपत्ति यथा सड़क, रेलवे स्टेशन,ट्रेन, बस, निजी वाहन इत्यादि को असामाजिक तत्वों द्वारा नुकसान पहुंचाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी युवाओं से अपील की गई कि किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि में शामिल नहीं होवे। भड़काने वाले लोगों से सावधान रहें और वैसे लोगों के खिलाफ प्रशासन को जिला नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या (0614-242000) पर सूचना दें ।
7. असामाजिक गतिविधियों में शामिल होने पर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा और साथ ही सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं, सरकारी नौकरियों, सरकारी ठेकों इत्यादि से भी वंचित किए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।जिला पदाधिकारी द्वारा सभी आम नागरिक से अपील की गई की वह सतर्क रहें किसी भी प्रकार की असमाजिक गतिविधि, तोड़फोड़, हिंसा, आगजनी करने वालों के खिलाफ तुरंत संबंधित थाना एवं प्रशासन को सूचित करें।
8.जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा निरंतर शांति व्यवस्था संधारण हेतु अनुश्रवण किया जा रहा है।
देश
देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की 139 वीं जयंती पर केएमयूएफ ने किया ब्लड शुगर जांच शिविर का आयोजन
लोकतंत्र न्यूज़ नेटवर्क, सिवान-; सिवान की समाज सेवी संस्था कृष्ण मोहन उषा फाउंडेशन ने भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की 139 वीं जयंती पर ब्लड शुगर जांच शिविर का आयोजन किया।इससे पूर्व संस्था के पदाधिकारियों ने राजेंद्र बाबू के तैल चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया। संस्था के संस्थापक डॉ आशुतोष दिनेन्द्र ने कहा कि हमें गर्व है कि हम जीरादेई वासी हैं एवं डॉ राजेंद्र प्रसाद के कुल पुरोहित हैं। डॉ राजेंद्र प्रसाद राष्ट्र के आदर्श हैं उनकी कही एक-एक बातें हमें आत्मसात करनी चाहिए “जो बात सिद्धांत में गलत है, वह बात व्यवहार में भी सही नहीं है.”
देश के प्रथम राष्ट्रपति महान स्वतंत्रता सेनानी हमारे ग्रामीण देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की 139वीं जयंती है. उनका जन्म 3 दिसंबर, 1884 को बिहार के सीवान जिले के जीरादेई गांव में हुआ था। आज बहुत ही खुशी का दिन है आज ही के दिन 1972मे सिवान जिला की स्थापना की गई थी आज सिवान जनपद की स्थापना के 51 वर्ष पूरे हुए। कृष्णमोहन उषा फाउंडेशन के पदाधिकारी डॉ आशुतोष दिनेन्द्र, मनोज कुमार मिश्र, डॉ अविनाश चन्द्र सरपंच संजय सिंह अवधेश कुमार गुप्ता चंदन सिंह अनुज कुमार शर्मा गौतम माझी राजू यादव एवं मुन्ना अंसारी का सराहनीय सहयोग रहा।
देश
जयंती पर याद किये गए देशरत्न राजेंद्र बाबू,डीएम सहित अन्य गणमान्य ने किया माल्यार्पण
लोकतंत्र न्यूज नेटवर्क, सिवान-; देशरत्न डॉ० राजेन्द्र प्रसाद की 139 वीं जयंती तथा सिवान जिला के 51वें जिला स्थापना दिवस के अवसर पर प्रातः 07:00 बजे गाँधी मैदान सिवान से प्रभात फेरी निकाला गया जो जे०पी० चौक, बबुनिया मोड़ होते हुए राजेन्द्र उद्यान तक जाकर समाप्त किया गया। जिसका नेतृत्व जिला पदाधिकारी सिवान के द्वारा किया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त सिवान, अपर समाहर्ता सिवान, अनुमंडल पदाधिकारी सिवान सदर सहित जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ-साथ पुलिस कर्मी, सैकडों की संख्या में विद्यालयों के छात्र-छात्राए एवं अलग-अलग विभागों के कर्मी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं मीडिया के प्रतिनिधिगण शामिल हुए। गाँधी मैदान में जिला पदाधिकारी सिवान द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी को रवाना किया गया। इसमें स्काउट गाइड के बच्चों के द्वारा बैंड बाजे के साथ छात्र-छात्राओं के समूह की आगवानी की गयी। राजेन्द्र उद्यान सिवान स्थित देशरत्न डॉ० राजेन्द्र प्रसाद की प्रतिमा पर पूर्वाह्नन 08:00 बजे तदोपरांत उनके पैतृक आवास जिरादेई स्थित प्रतिमा पर पूर्वाहन 09:00 बजे श्री अवध बिहारी चौधरी माननीय बिहार विधानसभा अध्यक्ष बिहार सरकार, श्री विनोद कुमार जायसवाल माननीय सदस्य बिहार विधान परिषद, श्री मुकुल कुमार गुप्ता जिला पदाधिकारी सिवान, श्री शैलेश कुमार सिन्हा पुलिस अधीक्षक सिवान, श्रीमति संगीता चौधरी अध्यक्षा जिला परिषद् सिवान, श्री भूपेन्द्र प्रसाद यादव उप विकास आयुक्त सिवान, श्री जावेद अहसन अंसारी अपर समाहर्ता सिवान, सभी जिलास्तरीय /प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों के साथ-साथ उपस्थित गणमान्य लोगों के द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
देश
आप विधायकों ने केजरीवाल से गिरफ्तार होने पर भी मुख्यमंत्री बने रहने का किया आग्रह
लोकतंत्र न्यूज़ नेटवर्क,नई दिल्ली;-
आदमी पार्टी के सभी विधायकों ने CM अरविंद केजरीवाल से दिल्ली का मुख्यमंत्री बने रहने का आग्रह किया है, भले ही उन्हें जांच एजेंसी गिरफ्तार कर ले। मुख्यमंत्री ने सोमवार को आप विधायकों की बैठक बुलाई।बैठक के बाद दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बैठक में मौजूद सभी विधायकों ने केजरीवाल से कहा कि अगर उन्हें गिरफ्तार किया जाता है, तो भी वे मुख्यमंत्री बने रहें क्योंकि दिल्ली के लोगों ने उन्हें सरकार चलाने का जनादेश दिया है। हालात ऐसे लग रहे हैं कि हम भी जल्द ही जेल में होंगे। तो हो सकता है कि आतिशी को जेल नंबर 2 में रखा जाए और मुझे जेल नंबर 1 में और हम कैबिनेट की बैठकें जेल के अंदर ही करेंगे। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि दिल्ली के लोगों का काम न रुके।दिल्ली शराब नीति केस में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ( ED) ने पूछताछ के लिए केजरीवाल को तलब किया था, लेकिन उन्होंने समन नहीं लिया।