उत्तर प्रदेश
जिला चिकित्सालय के डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में कोरोना महामारी उपचार हेतु ऑक्सिजन प्लांट का उद्घाटन सांसद पंकज चौधरी द्वारा किया गया
महराजगंज। जिला चिकित्सालय के डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में कोरोना महामारी उपचार हेतु ऑक्सिजन प्लांट का उद्घाटन सांसद पंकज चौधरी द्वारा किया गया। कोविड महामारी के नियंत्रण में नगर पालिका परिषद महाराजगज के द्वारा तीन सौ बीस एल पी एम ऑक्सिजन जेनरेटर प्लांट का सांसद पंकज चौधरी द्वारा जनप्रतिनिधि पनियरा विधायक व प्राकलन समिति सभापति ज्ञानेंद्र सिंह, फरेंदा विधायक मा0बजरंग बहादुर सिंह, सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल की मौजूदगी में फीता काट कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि कोविड महामारी के आकस्मिक आ जाने के कारण आम जन में संक्रमण की स्थिति विकट हो गई जिससे जन जीवन को बचाने में प्रशासन सहित जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों द्वारा ऑक्सिजन के लिए जद्दोजहद करनी पड़ी ,गोरखपुर से जन प्रतिनिधि और प्रशासन द्वारा ऑक्सिजन की उपलब्धता कराई गई, जिससे मरीजो के उपचार में आसानी हुई और जाने भी बचाई गई।आज हम नगर पालिका परिषद की अहम भूमिका से ऑक्सिजन जनरेटर प्लांट का स्थापना किया गया । जिससे आने वाले समय मे मरीजो के उपचार हेतु उपयोग में लाया जाएगा।इसके लिए जिला प्रशासन सहित नगर पालिका परिषद को धन्यवाद भी ज्ञापित किया। सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कहा कि जिला महिला चिकित्सालय में ऑक्सिजन प्लांट की स्थापना से अब हमारे क्षेत्र के लोगो को काफी सुविधा मिलेगी। कोविड के तीसरे लहर से भी निबटने में आसानी होगी, उन्होने कहा कि अभी कोरोना खत्म नही हुआ है हमे सावधान रहना होगा। मास्क, सामाजिक दूरी का पालन करे, तभी हम स्वस्थ रह सकते है। जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार द्वारा इस प्लांट की स्थापना में जनप्रतिनिधि ,नगर पालिका को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि पूर्व में हमने ऑक्सिजन हेतु बहुत लड़ाई लड़नी पड़ी है आज जनप्रतिनिधि के सहयोगात्मक रवैये के कारण ऑक्सिजन प्लांट की स्थापना की गई। इस प्रकार और सी एच सी हास्पिटलों में भी आक्सिजन प्लान्ट लगाने की योजना है। जिससे आज हम खुली सब्सिएन्ट हो गए,अब हमें ऑक्सिजन के लिए भटकना नही होगा। जिलाधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी की प्लान्ट की स्थापना में अहम भूमिका हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल, अपर जिलाधिकारी कुंज बिहारी अग्रवाल,ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट साई तेजा सिलम, अपर उप जिलाधिकारी/ प्रशासनिक अधिकारी अविनाश कुमार,सी0एम0ओ0डा0ए0के0श्रीवास्तव,सी एम एस0डा0ऐ 0के0राय,अपर सीएमओ आई0ए0अन्सारी,डा0ए0वी0त्रिपाठी,सहित भारी संख्या में नगर पालिका अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Tech
Inclusive Education Need for Curriculum Development विषय पर एक दिवसीय सतत पुनर्वास शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित
समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण केन्द्र (सी.आर.सी.) – गोरखपुर (एन.आई.ई.पी.वी.डी.) दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मन्त्रालय, भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन माध्यम से Inclusive Education Need for Curriculum Development विषय पर एक दिवसीय सतत पुनर्वास शैक्षिक कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया गया।
इस कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों एवं राज्यों से पुनर्वास व्यावसायिकों ने प्रतिभाग किया ।
उत्तर प्रदेश
सीआरसी गोरखपुर में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
लोकतंत्र न्यूज़ नेटवर्क, गोरखपुर-; सीआरसी गोरखपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्थानीय महाराणा प्रताप बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या सुश्री कृष्णा चटर्जी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रही। सुश्री चटर्जी ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं तथा हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम उनके कार्यों की सराहना और सम्मान करें। बतौर विशिष्ट अतिथि सेंट जोसेफ कॉलेज फॉर वूमेन की सहायक प्राध्यापक प्रीति दुबे एवं सावित्री कॉलेज आफ नर्सिंग की सहायक प्राध्यापक सुश्री प्रतीक्षा जाॅन भी उपस्थित रही। सीआरसी गोरखपुर के निदेशक श्री जितेंद्र यादव ने कहा कि आज यदि महिलाएं जीवन के हर क्षेत्र में प्रगति कर रही हैं तो हमें सकारात्मक सोच रखते हुए सहयोग करना चाहिए। जिससे उनको बराबरी का हक मिल सके। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक सुश्री संध्या सिंह ने किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में दिव्यांगजन और उनके अभिभावक, सुश्री अजीता श्रीवास्तव एवं संगीता गुप्ता सहित सीआरसी गोरखपुर के सभी अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश
केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार ने सीआरसी गोरखपुर के नए प्रशासनिक भवन का किया उद्घाटन
लोकतंत्र न्यूज़ नेटवर्क, गोरखपुर-;
केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने बुधवार को सीआरसी गोरखपुर कब नये प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया।विकलांग व्यक्तियों के पुनर्वास में उत्कृष्टता की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।इस उद्घाटन समारोह के आयोजन में केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री भारत सरकारडॉ. वीरेंद्र कुमार,गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला सहित अन्य विशिष्ट अतिथिगण मौजूद रहे।
उद्घाटन समारोह के दौरान, सम्मानित अधिकारियों, विशेष रूप से राजेश अग्रवाल (आईएएस), डीईपीडब्ल्यूडी के सचिव राजेश यादव (आईएएस), डीईपीडब्ल्यूडी के संयुक्त सचिव व डीईपीडब्ल्यूडी के संयुक्त सचिव राजीव शर्मा (आईएफओएस) की भी गरिमामयी मौजूदगी ने वस्तुतः इस अवसर का महत्व बढ़ाया।