Connect with us

Tech

हम कितने ही धनी क्यों न हो जाय पर जीवन प्रकृति के साथ चलता है–अर्चना चन्द्रा

Published

on

महराजगंज। सृष्टि सेवा संस्थान के तत्ववावधान में यूरोपियन यूनियन,बोर्नफोण्डेन स्वीडन तथा चाईल्ड फण्ड इण्डिया के सहयोग से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन स्थानीय पुष्पम मैरेज हाउस में किया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य महिला आयोग की सदस्या अर्चना चन्द्रा जी उपस्थित रहीं। मुख्य अतिथि श्रीमती अर्चना चन्द्रा जी ने कहा कि-’’महिलाएं पर्यावरण की संरक्षिका हैं तथा पौधा उनकी फुलवारी।उन्होंने बताया कि हम अपने घरों में बास का पताका लगाते हैं,केले के पौधे का गेट लगाते हैं। हम कितने ही धनी क्यों न हो जाय पर जीवन प्रकृति के साथ चलता है। इसलिए हम विकास की जितनी बात कर लें वह बेमानी होती है, जब तक कि हम पर्यावरण को सरक्षण न प्रदान करें।यदि हम अपने घरों में वृक्षारोपण करें तो पर्यावरण संरक्षण की दिषा में व्यापक पहल कर सकते हैं। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कृषि उप निदेषक  राजेष कुमार ने बताया कि किसानों की आय का दोगुना करने का प्रयास विभिन्न कृषिगत योजनाओं से सरकार कर रही है।कृषि से सम्बन्धित योजनाओं का लाभ पाने के लिए सबसे पहले किसानों को कृषि विभाग की साइट पर पंजीकरण करना होगा,जो हमारे विभाग द्वारा निःषुल्क किया जाता है।उन्होंने किसान सम्मान निधि आदि विभिन्न योजनाओं के बारे में प्रकाष डाला।

जिला प्रोवेषन अधिकारी डी0सी0 त्रिपाठी ने बताताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं पर आधारित योजनाएं उज्ज्वला,कन्या सुमंगला योजना,मुख्य मंत्री बाल सेवा योजना आदि संचालित की जा रहीं हैं,जिसके केन्द्र में महिला ही है।महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कन्या सुमंगला योजना का संचालन किया जा रहा है,जो दो बच्चियों तक 6 चरणों में दिया जाता है।उन्होंने कल्पना चावला,रानी लक्ष्मीबाई आदि का उदाहरण देकर यह भी कहा कि आज महिलाएं कमजोर नहीं हंै बल्कि महिलाएं हर क्षेत्र में अपना नया कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं।उन्होने 1090,181 व 112 के विषय में जानकारी प्रदान की तथा इसका लाभ उठाने की बात कही। 

डा शान्तिषरण मिश्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि महिलाएं बिल्कुल कमजोर नहीं हैं, बल्कि हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं। महिलाओं को हम हर क्षेत्र में अग्रणीय भूमिका में देख रहे हैं । आज की गोष्ठी महिला किसानों के द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर आयोजित है।महिलाओं का कृषि के क्षेत्र में व्यापक योगदान है।पर्यावरण व खेती का बहुत ही अच्छा सामंजस्य है। यदि रासायनिक खादों के प्रयोग को कम करते हुए हुए हम जैविक खेती के तरफ अग्रसर हों तो पर्यावरण संरक्षण की दिषा में बेहतर योगदान होगा।महिला ही किसान है,क्योकि यदि हम देखे तो खेत में सबसे अधिक काम करने का काम महिलाएं ही करती हैं।

बाल संरक्षण अधिकारी जकी अहमद ने बताया कि महिलाओं का मुद्दा कहीं न कहीं बच्चों के साथ भी जुड़ा हुआ है जब महिलाएं सषक्त होंगी तभी बच्चों का भी सर्वांगीण विकास होगा।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए चाइल्ड फण्ड इण्डिया के प्रतिनिधि संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि यह कार्यक्रम यूरोपियन यूनियन,बोर्नफोण्डेन स्वीडन तथा चाईल्ड फण्ड इण्डिया के सहयोग से संचालित है। उपस्थित सभी महिलाएं महिला किसान समूह की सदस्य हैं जो बेहतर किसानी के साथ-साथ किसान उत्पादक कम्पनी बनाकर अपने उत्पाद को सही दाम पर बेचने का काम करने वाली हैं।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम समन्वयक सुश्री रीता शर्मा ने किया तथा संस्थान द्वारा संचालित महिला सषक्तिकरण पर आधारित विभिन्न गतिविधियों के विषय में जानकारी प्रदान किया। साथ ही साथ मा0 सदस्या राज्य महिला आयोग को स्मृति चिन्ह देकर अभिवादन किया।

कार्यक्रम का संचालन संस्थान सचिव सुनील कुमार पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम में मृणालिनी तिवारी,आरती गौड़,रेनू आर्या,सुश्री संजा देवी,महिला थानाध्यक्ष कंचन राय,अजय तिवारी,अरविन्द कुमार,विजय,रामहरी,अखिेष,अमित मिश्र आदि का योगदान सराहनीय रहा।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Politics

भयमुक्त व निष्पक्ष चुनाव को लेकर जिले में धारा 144 लागू,जिलाप्रशासन मुस्तैद

Published

on

लोकतंत्र न्यूज़ नेटवर्क, सिवान-;
आसन्न लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित चुनाव प्रचार की अवधि समाप्त होने के अवसर पर आज दिनांक 23/05/2024 को समाहरणालय स्थित सभागार में अपराहन 06 बजे से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सिवान तथा पुलिस अधीक्षक सिवान द्वारा प्रिंट एवम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियो के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। जिसमें उन्होंने कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मीडिया का ध्यान आकृष्ट किया। यथा –
तीन स्तरीय सुरक्षा के बीच मतदान केंद्रों पर डाले जायेंगे वोट।

  • प्रेस वार्ता में उन्होने स्पष्ट किया कि-सुबह 07 बजे से शाम 06 बजे तक डाले जा सकेंगे वोट।
    सीवान जिला में छठवें चरण में 25 मई 2024 को होनेवाले मतदान को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।सभी मतदाताओं के घर तक मतदाता पर्ची वितरित करने का कार्य पूरा कर लिया गया है।यह पर्ची मतदान के लिये अनिवार्य नहीं है,इसके बिना भी किसी को मतदान से वंचित नहीं किया जा सकता है। चुनाव प्रचार शाम पांच बजे समाप्त हो गया। धारा 144 पूरी तरह प्रभावी है। असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।मतदान केंद्रों पर तीन स्तरीय सुरक्षा के इंतजाम होंगे। इसमें अर्धसैनिक बल, जिला पुलिस व होमगार्ड की तैनाती रहेगी।. जिले के होटलों व लॉज में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।जिससे की किसी भी तरह के संदिग्ध लोगों की पहचान कर त्वरित कार्रवाई की जा सके।जिले के 1015 संवेदनशील स्थानों को चिह्नित किया गया है, जहां विशेष नजर रखी जा रही है।.इन स्थानों पर केंद्रीय सशस्र बलों को तैनात किया जायेगा। अब तक 14 हजार 436 लोगों से बांड भरवाये जा चुके है ,पुलिस कार्रवाई के दौरान 17 अवैध हथियार व 38 कारतूस जब्त किये गये है,79 हजार 979 लीटर शराब जब्त किये गये है।

मतदान के दिन के लिये विधानसभावार कंट्रोल रूम बनाये गये हैं ।जहां से मतदान से संबंधित किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जायेगी ।.आंबेडकर भवन में बनाये गये कंट्रोल रूम में वरीय पदाधिकारी तैनात किये गये हैं,विधानसभा क्षेत्र सीवान सदर के कंट्रोल रूम का फोन नं. 06154 242000 तथा जीरादेई कंट्रोल रूम का फोन नं.06154242310 है. जिसके इंचार्ज वरीय उप समाहर्ता विकास कुमार को बनाया गया है,जिनका मोबाइल नंबर 9315979531 है।. इसी तरह दरौली कंट्रोल रूम का नंबर 06154 242410 व रघुनाथपुर के लिये 06154 242420 है.जिसकी प्रभारी डीपीओ आईसीडीएस श्रीमति तारणी कुमारी को बनाया गया है ,जिनका मोबाइल नंबर 9431005032 है। दरौंदा के कंट्रोल रूम का फोन नंबर 06154 242430 व बड़हरिया के लिये फोन नंबर 06154 291313 है ,इसके प्रभारी जिला समाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक हिमांशू पांडे को बनाया गया है,जिनका मोo नंबर 9773607414 है।उधर गोरयाकोठी के लिये बनाये गये कंट्रोल रूम का नंबर 06154 291327 तथा महाराजगंज के लिये फोन नंबर 06154 242440 जारी किया गया है,जिसके प्रभारी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सीवान आलेख कुमार शर्मा को बनाया गया है.जिनका मोo.नंo 8400233991है।
इसके अलावा विधानसभावार 65 जोनल दंडाधिकारी, 291 सेक्टर पदाधिकारी के साथ ही 24 त्वरित कार्यबल तैनात रहेंगे, ताकि शांतिपूर्ण, भयमुक्त एवम निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराया जा सके।इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी सिवान, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा सिवान, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी सिवान, नोडल पदाधिकारी मीडिया/एमसीएमसी/पैड न्यूज कोषांग तथा अवर निर्वाचन पदाधिकारी सिवान सदर सहित प्रिंट एवम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Continue Reading

Tech

Inclusive Education Need for Curriculum Development विषय पर एक दिवसीय सतत पुनर्वास शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित

Published

on

समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण केन्द्र (सी.आर.सी.) – गोरखपुर (एन.आई.ई.पी.वी.डी.) दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मन्त्रालय, भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन माध्यम से Inclusive Education Need for Curriculum Development विषय पर एक दिवसीय सतत पुनर्वास शैक्षिक कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया गया।

इस कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों एवं राज्यों से पुनर्वास व्यावसायिकों ने प्रतिभाग किया ।

Continue Reading

Tech

डीएम ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण,ड्यूटी से गयाब नेत्र चिकित्सक से मांगा स्पष्टीकरण

Published

on

लोकतंत्र न्यूज़ नेटवर्क, सिवान-; आइएएस मुकुल कुमार गुप्ता के सिवान में बतौर जिलाधिकारी पदभार संभालने के साथ ही सरकारी विभागों में हड़कंप मचा हुआ है।डीएम के इस कार्यशैली से एकतरफ जहां आम जनता मुग्ध होकर भूरी-भूरी प्रशंसा कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ सिविल सर्जन से साठ गांठ कर रोस्टर ड्यूटी से हमेशा गायब रहने वाले भ्रष्ट कर्मचारियों एवं भ्रष्ट डॉक्टरों में बेचैनी देखी जा रही है।इसका कारण यह है कि जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता पदभार संभालने के साथ ही कार्यालयों का लगातार औचक निरीक्षण कर रहे हैं।इसी क्रम में डीएम श्री मुकुल कुमार गुप्ता के द्वारा शुक्रवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। इस क्रम में विभिन्न वार्डों यथा ICTC केंद्र, MCH Ward, Male Ward, Emergency Ward, X-Ray, Pathology, NCD रूम, Dialysis,OPD केंद्र Postmartom/Injury का निरीक्षण किया गया।
साथ ही सदर अस्पताल में पानी व्यस्वथा, जेनेरेटर की व्यवस्था, मरीजों के बेड आदि की व्यवस्था की जाँच की
गयी जो संतोषजनक पाया गया। वहीं अस्पताल परिसर में साफ – सफाई की व्यवस्था असंतोषजनक पाया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा BHM को चेतवानी दी गई कि पुरे अस्पताल की नियमित साफ – सफाई होनी चाहिए।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट को पंजी में ससमय संधारित नहीं होने के कारण जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा निराशा जताई गई एवं निदेश दिया गया कि ऐसे मामलो की सूची तैयार की जाए। चिकित्सा अभिलेखों की जाँच की गई एवम पाया गया कि injury रिपोर्ट लिखने में अनियमिता बरती जाती है इस पर जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा निराशा जताई गयी एवम चिकित्सा अभिलेखों को ससमय और सुचारु रूप से लिखने का निदेश दिया गया।
ART केंद्र/ ICTC की जाँच की गयी एवम पाया गया की ससमय दवाइयाँ एवम जाँच की जाती है।
OPD – नेत्र, महिला opd , अल्ट्रासाउंड आदि की जाँच की गयी।

OPD के निरीक्षण के क्रम मे पाया गया की वाह्य विभाग ड्यूटी रोस्टर के हिसाब से चिकित्सक अपने ड्यूटी पर उपस्थित नही थे। नेत्र – OPD के चिकित्सक अनुपस्थि पाए गए। जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को नेत्र -OPD चिकित्सक डॉ शशांक कुमार से स्पष्टीकरण करने का निदेश दिया।
प्रसव रूम एवं लेबर रूम का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के क्रम में पाया गया की प्रसव रूम में साफ – सफाई नहीं थी।जिला पदाधिकारी द्वारा क्वालिटी चेकर एवं BHM को प्रसव रूम का नियमित निरीक्षण कर सुव्यवस्थित ढंग से रख – रखाव एवं साफ – सफाई करने का निदेश दिया ऐसा नहीं होने पर उनपर कड़ी करवाई की जायेगी।

साथ ही अस्पताल में आयुष्मान योजना के लाभ पाने आये आवेदक से मिले। जिला पदाधिकारी ने DPM (स्वास्थ्य) को आवेदक को जल्द से जल्द योजना का लाभ देने के लिए निदेशित किया।
प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सिवान।

Continue Reading

Trending