Sports
सपा जिला पंचायत सदस्य के घर पुलिस का छापा
Sports
राष्ट्रीय दिव्यांग टी-20 क्रिकेट में कप्तान की हैट्रिक से बिहार ने झारखंड को 27 रनों से हराया
अनुभवी कप्तान आसीत सिंह की करिश्माई गेंदबाजी से बिहार की पहली जीत,अमित गौरव ने भी फिरकी में उलझाया
सचिन कुमार पर्वत, लोकतंत्र न्यूज़ नेटवर्क, उदयपुर-; उदयपुर में चल रहे तृतीय राष्ट्रीय दिव्यांग T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के लीग मैच में बिहार ने झारखंड को 27 रनों से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए। पंकज ने सर्वाधिक 37 रनों का योगदान दिया ।जवाब में रनों का पीछा करने उतरी झारखंड की टीम की शुरुवात खराब रही। बृजमोहन और शुवलेश ने नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी की। बाद में कप्तान आसित तथा अमित की फिरकी के आगे झारखंड की टीम खराब शुरुवात से उबर नहीं पाई और पूरी टीम 19 ओवरों में 102 रनों पर सिमट गई। कप्तान आसित ने हैट्रिक विकेट लिया। हैट्रिक लेने वाले कप्तान आसित को मैन आफ द मैच घोषित किया गया। डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने टीम को जीत के लिए शुभकामना दी तथा तमिलनाडु का खिलाफ होने वाले मैच में भी अच्छा प्रदर्शन करने का उम्मीद जताया।
वहीं डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के उपाध्यक्ष कुमार आदित्य ,सचिव रणजीत कुमार, कार्यकारी सदस्य अमित कुमार सिंह अलका गुप्ता, अभय कुमार ,पूर्वी बिहार के अध्यक्ष एवं अधिवक्ता रमन कुमार, मुंगेर प्रमंडल के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता प्रोफेसर अनिल भूषण ,सारण प्रमंडल के अध्यक्ष मणिकांत पांडे,समस्तीपुर जिले के अध्यक्ष डॉ राहुल मनहर ,शुभम कुमार समेत बिहार के तमाम क्रिकेट प्रेमी बिहार दिव्यांग क्रिकेट टीम की पहली जीत पर शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।
Sports
सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में कटिहार व खगड़िया विजयी
लोकतंत्र न्यूज़ नेटवर्क,सिवान-; बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार पटना, जिला प्रशासन सिवान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप अंडर-17 बालिका प्रतियोगिता 2023 का शहर के राजेंद्र स्टेडियम में सोमवार को उप विकास आयुक्त सिवान भूपेंद्र प्रसाद यादव एवं खेल पदाधिकारी विकाश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया गया। उप विकास आयुक्त ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप देश के लिए खेलें और खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करें यह मेरी शुभकामना है।आज के परिवेश लड़का और लड़कियों में कोई अंतर नहीं है। जिला खेल पदाधिकारी ने पौधा देकर आगत अतिथियों का स्वागत किया। पहला मैच कटिहार व गोपालगंज के बीच खेला गया। जिसमें कटिहार की टीम 3-0 से विजयी रही। दूसरा मैच सीतामढ़ी और खगड़िया के बीच खेला गया जिसमें खगड़िया की 5-0 से विजयी रही।
उप विकास आयुक्त सिवान ने बताया कि राज्य विभिन्न जिलों से लगभग 13 टीमों ने भाग लिया है, जिसमें मुख्य रुप से सिवान, कटिहार ,गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेतिया, सहरसा, पटना ,सीतामढ़ी ,गाया खगड़िया कैमूर ,दरभंगा की टीम रही। जिला खेल पदाधिकारी सिवान द्वारा बताया गया कि खिलाड़ियों के लिए भोजन की व्यवस्था खेल भवन में ही किया गया है। जिला स्तरीय टीम से 16 सदस्य टीम का चयन किया जाएगा चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेगी जो नई दिल्ली में आयोजित है।फुटबॉल प्रतियोगिता को संपादित कराने के लिए एवं खिलाड़ियों को चयनित करने के लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के द्वारा तकनीकी पदाधिकारियो अकरम अली ,आमिर अली, विशाल कुमार, चंद्रिका काजी, असगर हुसैन, मोहम्मद अफजल ,आलम,वाहिद हुसैन, सुरेश महतो ,मोहम्मद करार मखदूम खान को प्रतिनियुक्त किया गया है। संचालन मनोरंजन कुमार सिंह ने किया। संतोष सिंह, संजय पाठक ,फुलेना यादव, बृजेश कुमार ,विजय प्रताप सिंह ,अरविंद शंकर, विकी कुमारी सुशीला कुमारी अनिता कुमारी अनिरुद्ध कुमार आदि सारे शिक्षक मौजूद रहे । खिलाड़ियों के आवासन की व्यवस्था V M H E हाई स्कूल सिवान कैंपस में अवस्थित खेल भवन में किया गया है।
Sports
जिलास्तरीय निबंध एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं को डीएम ने किया पुरस्कृत
सचिन कुमार पर्वत, लोकतंत्र न्यूज़ नेटवर्क, सिवान-; दिनांक 26 मई 2023 को आयोजित जिला स्तरीय निबंध एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को आज दिनांक 1अगस्त 2023 को जिला पदाधिकारी सिवान श्री मुकुल कुमार गुप्ता द्वारा चेक प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।पर्यटन विभाग के द्वारा जिला स्तर पर ” जिला के पर्यटन स्थलों का सौंदर्य एवं विशेषताएँ ” विषय पर निबंध प्रतियोगिता तथा फोटोग्राफी प्रतियोगिता 26 मई 2023 को आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 9-12 में पढ़ रहे विधार्थियों ने भाग लिया।
निबंध प्रतियोगिता में
- रश्मि प्रभा को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 5000,
- नंदिनी सिंह को द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर 3000
3.अनुष्का कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर 2000.
फोटोग्राफी प्रतियोगिता में - संजू कुमारी को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 5000
- आकृति कुमारी को द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर 3000
- सन्नी कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर 2000
से संबंधित चेक जिला पदाधिकारी सिवान द्वारा पुरस्कार के रूप में दिया गया।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सिवान।