उत्तर प्रदेश
जरूरतमंदो को मिलेगा निःशुल्क रक्त, सस्ते में इलाज, अस्पताल में उमडी भीड़
महराजगंज। केएमसी डिजिटल हास्पिटल अब मरिजो की सुविधा के लिए ढेर सारी व्यवस्था कर रहा है। इससे जहां गरीब मरिजो को फायदा होगा। वहीं सस्ते एवं त्वरित इलाज की सुविधा मजबुत होगी। विशेषज्ञ डॉक्टर की मौजूदगी में बेहतर इलाज के साथ अस्पताल प्रशासन जल्दी मुफ्त में जरूरतमंदो को खून की व्यवस्था करेगा। इसके लिए अ्रस्पताल के चेयरमैन की ओर से पात्रता शर्ते निर्धारित की गई है। पात्र जरूरतमंदो को निःशुल्क खुन देने की व्यवस्था की गई है।
केएमसी डिजिटल हॉस्पिटल में तीन दिनों के बारिश के बाद गुरुवार को भीड़ उमड़ पड़ी। मानसून के आ जाने के बाद बारिश से लोग परेशान रहे , मानसून के बदलाव के बाद अक्सर लोग बीमार पड़ जाते है। विभिन्न बीमारियों के 927 मरीज आज के ओपीडी में आए।जनरल मेडिसिन के 156 , स्त्री एवम् प्रसूति रोग के 139 , सर्जरी के 74,हृदय रोग के 41, न्यूरो के 145, ई एन टी के 74, ऑर्थ्रो के 56,आंख रोग के 84, दंत रोग के 38, मुख एवं कैंसर रोग के 22, बालरोग के 98 मरीज रहे। सरकारी दर पर इलाज होने के आम जनता को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत राहत मिली है। एम्स भोपाल से आए एम् डी पैथालॉजिस्ट डॉ सौरभ त्रिपाठी के निगरानी में थायराइड,कैसर समेत समस्त जांच अब केएम्सी में ही हो जाएगा। संस्थान के चेयरमैन विनय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि माह जुलाई के द्वितीय सप्ताह से यूरोलॉजी विभाग में डॉ विकाश ज्वाइन करेंगे जिससे मूत्र रोग के मरीजों को अन्य शहरों में नहीं जाना पड़ेगा उन्होंने यह भी बताया कि अगले महीने ब्लड बैंक प्रारंभ हो जाएगा जिसमें मरीजों को निःशुल्क खून दिया जाएगा जिससे जनपदवासियों की ब्लड की कमी से जान नहीं गवानी पड़ेगी।
Tech
Inclusive Education Need for Curriculum Development विषय पर एक दिवसीय सतत पुनर्वास शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित
समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण केन्द्र (सी.आर.सी.) – गोरखपुर (एन.आई.ई.पी.वी.डी.) दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मन्त्रालय, भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन माध्यम से Inclusive Education Need for Curriculum Development विषय पर एक दिवसीय सतत पुनर्वास शैक्षिक कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया गया।
इस कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों एवं राज्यों से पुनर्वास व्यावसायिकों ने प्रतिभाग किया ।
उत्तर प्रदेश
सीआरसी गोरखपुर में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
लोकतंत्र न्यूज़ नेटवर्क, गोरखपुर-; सीआरसी गोरखपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्थानीय महाराणा प्रताप बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या सुश्री कृष्णा चटर्जी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रही। सुश्री चटर्जी ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं तथा हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम उनके कार्यों की सराहना और सम्मान करें। बतौर विशिष्ट अतिथि सेंट जोसेफ कॉलेज फॉर वूमेन की सहायक प्राध्यापक प्रीति दुबे एवं सावित्री कॉलेज आफ नर्सिंग की सहायक प्राध्यापक सुश्री प्रतीक्षा जाॅन भी उपस्थित रही। सीआरसी गोरखपुर के निदेशक श्री जितेंद्र यादव ने कहा कि आज यदि महिलाएं जीवन के हर क्षेत्र में प्रगति कर रही हैं तो हमें सकारात्मक सोच रखते हुए सहयोग करना चाहिए। जिससे उनको बराबरी का हक मिल सके। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक सुश्री संध्या सिंह ने किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में दिव्यांगजन और उनके अभिभावक, सुश्री अजीता श्रीवास्तव एवं संगीता गुप्ता सहित सीआरसी गोरखपुर के सभी अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश
केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार ने सीआरसी गोरखपुर के नए प्रशासनिक भवन का किया उद्घाटन
लोकतंत्र न्यूज़ नेटवर्क, गोरखपुर-;
केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने बुधवार को सीआरसी गोरखपुर कब नये प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया।विकलांग व्यक्तियों के पुनर्वास में उत्कृष्टता की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।इस उद्घाटन समारोह के आयोजन में केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री भारत सरकारडॉ. वीरेंद्र कुमार,गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला सहित अन्य विशिष्ट अतिथिगण मौजूद रहे।
उद्घाटन समारोह के दौरान, सम्मानित अधिकारियों, विशेष रूप से राजेश अग्रवाल (आईएएस), डीईपीडब्ल्यूडी के सचिव राजेश यादव (आईएएस), डीईपीडब्ल्यूडी के संयुक्त सचिव व डीईपीडब्ल्यूडी के संयुक्त सचिव राजीव शर्मा (आईएफओएस) की भी गरिमामयी मौजूदगी ने वस्तुतः इस अवसर का महत्व बढ़ाया।