उत्तर प्रदेश
गांव गांव पहुंचा केएमसी का आरोग्य रथ, जन जन को स्वस्थ बनाने का संकल्प
महराजगंज। शहर के केएम्सी डिजिटल अस्पताल ने आरोग्य रथ के माध्यम से ग्राम पिपरा विशंभरपुर , बनकटी, कोधवालिया में स्वास्थ्य जागरूकता किया गया। जैसे ही आरोग्य रथ पिपरा बिशंभरपुर पहुंचा वहां के ग्राम प्रधान परमात्मा विश्वकर्मा ने आरोग्य रथ में आए हुए टीम का स्वागत किया। स्वास्थ्य दल ने मेडिकल अवेयरनेस घर घर जाकर किया । बता दें कि इस मेडिकल अवेयरनेस में इस वर्षा ऋतु में होने वाली बीमारियां से बचने के उपाय, कोरोना संक्रमण कम होने के बाद भी सावधानी जरूरी है ,इसका अवेयरनेस साथ ही के एम् सी डिजिटल हॉस्पिटल से दिए जा रहे स्वास्थ्य सुविधाओं का टीम ने घर घर जाकर प्रचार प्रसार किया। इसके बाद आरोग्य रथ कोढ़ वालिया एवं बनकटी के गांव में गया और वहां भी स्वास्थ्य जागरूकता का कार्य किया। बता दें आरोग्य रथ के संयोजक डॉ. धनंजय कुशवाहा गांव के विशिष्ट जनों के साथ वार्ता किया उन्होंने बताया कि वर्षा ऋतु में संक्रामक बीमारियों का खतरा अधिक रहता है जिस से बचने हेतु जागरूक होने की बहुत जरूरत है उन्होंने बताया कि पानी को उबालकर पीये, जुखाम हो जाए तो घबराएं नहीं गुनगुना पानी और भाप का सेवन करें। यदि 3 से 4 दिनों से अधिक सर्दी जुकाम खांसी रहता है तो जनरल मेडिसिन विभाग के डॉक्टर से जरूर परामर्श लें। स्वास्थ्य दल में डॉ मनीष ने बताया कि सांस की तकलीफ हो उसमें तनिक भी लापरवाही ना करें और नजदीकी अस्पताल जो उच्च गुणवत्तापूर्ण है के एम् सी डिजिटल में सरकारी दर पर चिकित्सा परामर्श जरूर लेवे। स्वास्थ्य दल में स्वास्थ्य दल में मैनुद्दीन अली , फार्मासिस्ट साक्षी पटेल, नेहा गुप्ता ,प्रियंका समेत अन्य स्टाफ पूरे गांव में स्वास्थ्य जागरूकता में विशेष मदद किए।
Tech
Inclusive Education Need for Curriculum Development विषय पर एक दिवसीय सतत पुनर्वास शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित
समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण केन्द्र (सी.आर.सी.) – गोरखपुर (एन.आई.ई.पी.वी.डी.) दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मन्त्रालय, भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन माध्यम से Inclusive Education Need for Curriculum Development विषय पर एक दिवसीय सतत पुनर्वास शैक्षिक कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया गया।
इस कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों एवं राज्यों से पुनर्वास व्यावसायिकों ने प्रतिभाग किया ।
उत्तर प्रदेश
सीआरसी गोरखपुर में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
लोकतंत्र न्यूज़ नेटवर्क, गोरखपुर-; सीआरसी गोरखपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्थानीय महाराणा प्रताप बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या सुश्री कृष्णा चटर्जी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रही। सुश्री चटर्जी ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं तथा हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम उनके कार्यों की सराहना और सम्मान करें। बतौर विशिष्ट अतिथि सेंट जोसेफ कॉलेज फॉर वूमेन की सहायक प्राध्यापक प्रीति दुबे एवं सावित्री कॉलेज आफ नर्सिंग की सहायक प्राध्यापक सुश्री प्रतीक्षा जाॅन भी उपस्थित रही। सीआरसी गोरखपुर के निदेशक श्री जितेंद्र यादव ने कहा कि आज यदि महिलाएं जीवन के हर क्षेत्र में प्रगति कर रही हैं तो हमें सकारात्मक सोच रखते हुए सहयोग करना चाहिए। जिससे उनको बराबरी का हक मिल सके। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक सुश्री संध्या सिंह ने किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में दिव्यांगजन और उनके अभिभावक, सुश्री अजीता श्रीवास्तव एवं संगीता गुप्ता सहित सीआरसी गोरखपुर के सभी अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश
केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार ने सीआरसी गोरखपुर के नए प्रशासनिक भवन का किया उद्घाटन
लोकतंत्र न्यूज़ नेटवर्क, गोरखपुर-;
केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने बुधवार को सीआरसी गोरखपुर कब नये प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया।विकलांग व्यक्तियों के पुनर्वास में उत्कृष्टता की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।इस उद्घाटन समारोह के आयोजन में केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री भारत सरकारडॉ. वीरेंद्र कुमार,गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला सहित अन्य विशिष्ट अतिथिगण मौजूद रहे।
उद्घाटन समारोह के दौरान, सम्मानित अधिकारियों, विशेष रूप से राजेश अग्रवाल (आईएएस), डीईपीडब्ल्यूडी के सचिव राजेश यादव (आईएएस), डीईपीडब्ल्यूडी के संयुक्त सचिव व डीईपीडब्ल्यूडी के संयुक्त सचिव राजीव शर्मा (आईएफओएस) की भी गरिमामयी मौजूदगी ने वस्तुतः इस अवसर का महत्व बढ़ाया।